25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 लाख रुपए की लागत से सजाई जा रही झांकी, अब गूंजेंगे मां के जयकारे

-जप, तप, ध्यान के साथ मंदिर, मढ़िया और झांकियों में गूंजेंगे मां के जयकारे -जगह-जगह की जाएगी माता रानी की स्थापना, तैयारियां पूरी

2 min read
Google source verification
intro_100316112256.jpg

Navratri 2022

भोपाल। आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान नौ दिनों तक श्रद्धालु मां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना और आराधना में लीन रहेंगे। बीएचईएल क्षेत्र में भी जगह-जगह माता रानी की स्थापना की जा रही है। इसके लिए विभिन्न समितियों और श्रद्धालुओं द्वारा झांकियां सजाकर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। बरखेड़ा पठानी में जय मां भवानी धर्म जागृति मंच द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से पहली बार झांकी सजाई जा रही है। इसमें कोलकाता का काली मंदिर, खाटू श्याम दरबार, महाकाल के गर्भगृह बनाया गया है।

गौरतलब है भेल क्षेत्र के विजय मार्केट बरखेड़ा और इंद्रपुरी में बडे स्तर पर झांकी सजाई जाती है। विजय मार्केट में करीब 20 लाख रुपए की लागत से 65000 स्क्वायर फीट में चार धाम की यात्रा की तो इंद्रपुरी में करीब 22 लाख रुपए की लागत से 15000 हजार स्ववायर फीट में केदारनाथ की झांकी सजाई जा रही है। यहां रोजाना 10 से 15 हजार श्रद्धालु आते हैं। विजय मार्केट व्यापारी समाज दुर्गा उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया झांकी देखने रोजाना 10-15 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं।

भेल क्षेत्र में कई जगहों पर स्थापना

भेल क्षेत्र के गोविंदपुरा, जेके रोड, अयोध्या बायपास, पिपलानी, सोनागिरी, इंदुपुरी, रत्नागिरी, आनंद नगर, पटेल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, छावनी पठार, खजूरीकला, गोपाल नगर, अवधपुरी, कंचन नगर, वीडीए कॉलोनी, पक्षी विहार, बरखेड़ा पठानी, बजरंग मार्केट, विजय मार्केट, एफ सेक्टर बरखेड़ा, ई सेक्टर बरखेड़ा, साकेत नगर, शक्तिी नगर, अल्कापुरी, एम्स गेट, पद्मानगर, विश्वकर्मा नगर, रविदास नगर, पंचवटी, अल्कापुरी, पिपलिया पेंदे खां, अमराई, बागसेवनिया, बागमुगालिया, शंकराचार्य नगर, नर्मदापुरम रोड सहित पूरे भेल क्षेत्र में माता रानी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जगह-जगह पांडाल और झांकियां आकर्षक लाइटों से सजाई जा रही हैं।

मां की स्थापना के साथ रामलीला का मंचन

एचई सांस्कृतिक समाज बरखेड़ा बीएचईएल टाउनशिप में सोमवार से माता रानी की स्थापना के साथ ही रामलीला की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि यहां होने वाली रामलीला में भेल कारखाने के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सभी पात्रों का अभिनय किया जाता है। समिति के महासचिव अमरसिंह राठौर ने बताया कि बीते 56 वर्षों से समिति द्वारा रामलीला मंच ई सेक्टर बरखेड़ा में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।

रामलीला की शुरुआत सोमवार से की जाएगी, जिसका समापन सात अक्टूबर को पारितोषिक वितरण के साथ होगा। इसके साथ ही पिपलानी और गोविंदपुरा स्थित रामलीला मैदान पर आयोजन किया जाएगा। पिपलानी में विविधकला विकास समिति द्वारा तो गोविंदपुरा में लीला समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। बता दें कि कोरोनाकाल में बीते दो साल कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया था। ऐेसे में इस वर्ष सभी जगह हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जा रहा है।