19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2024: नीट यूजी मेरिट नियमों में हुआ बदलाव, उम्र के आधार पर तय नहीं होगी रैंक

NEET UG 2024: नीट यूजी में अब कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के आधार पर मेरिट तय होगी। अब जिन अभ्यर्थियों के एक जैसे अंक होंगे उनकी रैंक आयु के आधार पर तय नहीं होगी। इसे कंप्यूटर अथवा आईटी लॉटरी सिस्टम रैंक तय करेगा। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नए नियम वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
capture_2.png

NEET UG 2024

ऐसे काम करेगी नई प्रक्रिया

इस प्रक्रिया में बॉटनी और जूलॉजी में जिसके अंक ज्यादा उसकी मेरिट ज्यादा होगी। इसमें एक जैसे नंबर होने पर कैमिस्ट्री और फिर फिजिक्स के अंक देखे जाएंगे। यह सभी में समान अंक होने पर रैंक का निर्धारण कंप्यूटर के लॉटरी सिस्टम से होगा। नीट यूजी के लिए देशभर में 554 केंद्र बनाए हैं। एपी फाइमा स्टेट चेयरमैन डॉ आकाश सोनी के अनुसार यह अच्छा निर्णय है। उम्र से मेरिट का निर्धारण करना गलत था, कई बार इससे विवाद की स्थिति बनती थी।

आवेदन का शुल्क

कैटेगरी - चार्जेस (रुपए)

● जनरल और एनआरआई - 1700
● जनरल ईडब्ल्यूएस व ओबीसी - 1600
● एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व थर्ड जेंडर - 1000

ये भी जानिए

● नीट यूजी 2024 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
● परीक्षा के लिए 9 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
● परीक्षा 5 मई को पेपर-पेन मोड पर होगी
● रिजल्ट 14 जून को जारी होगा

टाइ ब्रेकिंग में होगा लाभ

मेरिट के लिए टाई ब्रेकिंग रूल लागू किया गया है। इसके तहत दो अथवा इससे अधिक अभ्यर्थियों के एक समान अंक और परसेंटाइल एक होने की स्थिति में मेरिट नए तरह से तय की जाएगी। अब तक जिस अभ्यर्थी की उम्र ज्यादा होती है उसकी मेरिट ज्यादा होती थी।