
NEET UG 2024
ऐसे काम करेगी नई प्रक्रिया
इस प्रक्रिया में बॉटनी और जूलॉजी में जिसके अंक ज्यादा उसकी मेरिट ज्यादा होगी। इसमें एक जैसे नंबर होने पर कैमिस्ट्री और फिर फिजिक्स के अंक देखे जाएंगे। यह सभी में समान अंक होने पर रैंक का निर्धारण कंप्यूटर के लॉटरी सिस्टम से होगा। नीट यूजी के लिए देशभर में 554 केंद्र बनाए हैं। एपी फाइमा स्टेट चेयरमैन डॉ आकाश सोनी के अनुसार यह अच्छा निर्णय है। उम्र से मेरिट का निर्धारण करना गलत था, कई बार इससे विवाद की स्थिति बनती थी।
आवेदन का शुल्क
कैटेगरी - चार्जेस (रुपए)
● जनरल और एनआरआई - 1700
● जनरल ईडब्ल्यूएस व ओबीसी - 1600
● एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व थर्ड जेंडर - 1000
ये भी जानिए
● नीट यूजी 2024 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
● परीक्षा के लिए 9 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
● परीक्षा 5 मई को पेपर-पेन मोड पर होगी
● रिजल्ट 14 जून को जारी होगा
टाइ ब्रेकिंग में होगा लाभ
मेरिट के लिए टाई ब्रेकिंग रूल लागू किया गया है। इसके तहत दो अथवा इससे अधिक अभ्यर्थियों के एक समान अंक और परसेंटाइल एक होने की स्थिति में मेरिट नए तरह से तय की जाएगी। अब तक जिस अभ्यर्थी की उम्र ज्यादा होती है उसकी मेरिट ज्यादा होती थी।
Published on:
16 Feb 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
