NEET UG Counselling 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG Result 2025 घोषित कर दिया है। इस बार इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। उत्कर्ष अवधिया ने NEET UG 2025 में 720 में से 682 स्कोर करते हुए ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। वहीं इंदौर के 75 केंडिडेट्स का रिजल्ट रोका गया है। इनका रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। फिर शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया। यहां जानें कैसे होगी काउंसलिंग... क्या है काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया...
बता दें कि देशभर में एमबीबीएस की 1 लाख 18 हजार, एक सौ नब्बे सीटें हैं। एकेडमिक सेशन 2024-25 में इनमें 1 लाख 15 हजार, दो सौ पचास पर एडमिशन हुआ था। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG 2025 के माध्यम से 15% ऑल इंडिया कोटा के तहत MBBS और BDS के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित कर रही है। ये काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
इंस्टीट्यूशन टाइप- कैटेगरी - काउंसलिंग (नॉन रिफंडेबल) सिक्योरिटी (रिफंडेबल)
-15% - -जनरल - 1000 रुपए -10,000 रुपए
-SC/ST/OBC/PwD- 500 रुपए- 5,000 रुपए
-डीम्ड यूनिवर्सिटीज - सभी कैटेगरी- 5000 रुपए - दो लाख रुपए
बता दें कि सभी यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन्स के लिए अलग फीस स्ट्रक्टर है। लेकिन सभी के लिए पेमेंट का ऑनलाइन ही करना होगा।
-जीएमसी शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल- 5,00,000 से 5,25,000
-नन्दकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज, खंडवा- 5,00,00 से लेकर 5,25,000
-शासकीय मेडिकल कॉलेज, रतलाम- 5,25,000 से लेकर 5,50,000
बता दें कि MBBS या BDS के लिए हर एक केंडिडेट को टॉप कॉलेज में एडमिशन मिले ये संभव नहीं। अगर कम स्कोर है, तो भी आप एमपी के इन कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।
काउंसलिंग फॉर्म भरते वक्त केंडिडेट्स को MBBS और BDS दोनों को समान रूप से हिट करना होगा। ऐसे में चॉइस फिल करते समय प्रायोरिटी फिक्स करनी होगी। पहले ऑल इंडिया कोटा (AIQ) राउंड 1 के बाद ही स्टेट काउंट राउंड शुरू होगा। ऐसे में अगर केंडिडेट का पहले AIQ में नहीं होता है, तो स्टेट काउंसलिंग में हो सकता है। इसी तरह दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड के लिए होगा। इसकी डेट की जानकारी NMC और स्टेट गवर्नमेंट की काउंसलिंग बॉडी के नोटिफिकेशन से मिलेगी।
ये भी पढ़ें: NEET UG Result घोषित, यहां देखें डायरेक्ट रिजल्ट
Updated on:
14 Jun 2025 03:44 pm
Published on:
14 Jun 2025 03:26 pm