21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए सिरे से शुरू हुई NEET UG Counselling

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एमपी नीट काउंसलिंग बुधवार रात 12 बजे से नए सिरे से शुरू हो गई। इसमें नए अभ्यर्थी रजिस्टे्रशन नहीं कर सकेंगे...

2 min read
Google source verification
NEET UG Counselling start again NEET UG 2017 Neet UG counselling 2017

NEET UG Counselling start again NEET UG 2017 Neet UG counselling 2017

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एमपी नीट काउंसलिंग बुधवार रात 12 बजे से नए सिरे से शुरू हो गई। इसमें नए अभ्यर्थी रजिस्टे्रशन नहीं कर सकेंगे, लेकिन पहले रजिस्टर्ड हो चुके सभी अभ्यर्थियों को दोबारा च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग करनी होगी। प्रक्रिया एक सितंबर की सुबह 9 बजे तक चलेगी। इस तरह केवल 33 घंटे में कैंडीडेट्स को प्रक्रिया पूरी करना है। डीएमई ने स्पष्ट किया है, अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग का सिर्फ एक मौका मिलेगा। उसके बाद बदलाव संभव नहीं होगा। इसलिए कोई गलती न करें। सीट अलॉटमेंट सूची तीन सितंबर को जारी कर दी जाएगी।

फीस जमा, तो अपग्रेडेशन का मौका मिलेगा

कुछ अभ्यर्थियों का सवाल था कि उन्होंने दाखिला लेकर फीस भी जमा कर दी है। अब उनकी जमा हो चुकी फीस का क्या होगा। इस पर स्वास्थ्य शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया, मप्र के मूल निवासी अभ्यर्थियों के दाखिले यथावत रहेंगे। वे दोबारा सीट लॉक करेंगे। अगर उनका कॉलेज बदलता है तो फीस नियमानुसार समायोजित की जाएगी। वहीं बाहरी छात्रों के जाने से रिक्त सीटों पर प्रदेश के छात्रों को अपग्रेडेशन का मौका मिलेगा।

2 सितंबर तक जमा होगी फीस

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कॉलेजों में संचालित दूसरे चरण की कॉलेज लेवल काउंसलिंग का टीसी मॉड्यूल गुरुवार दो बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा फीस जमा करने की लिंक 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। छात्रों को अपना प्रवेश पुख्ता कराने के लिए इस समय तक फीस जमा करनी होगी। इसके बाद वे फीस जमा नहीं कर सकेंगे।

BMHRC को एम्स से जोडऩा अच्छा निर्णय

भोपाल। बीएमएचआरसी को एम्स से जोडऩा बेहतर निर्णय है। यह बात भोपाल गैस पीडि़त संघर्ष सहयोग समिति की संयोजक साधना कार्णिक प्रधान ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि भोपाल मेमोरियल गंभीर रूप से बीमार है। समिति के सहयोगी संगठन सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के पुषण भट्टाचार्य, सीटू के जिला महासचिव पीएन वर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि भोपाल मेमोरियल बचाओ अभियान के तहत तमाम सरकारों कों इस संबंध में कई ज्ञापन दिए हैं। समिति केद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री द्वारा भोपाल मेमोरियल के एम्स से लिंकेज की घोषणा का स्वागत
करती है।