
NEFT money transfer
भोपाल। अब पैसे ट्रांसफर करना और भी आसान हो गया है। RBI के निर्देश के बाद 16 दिसंबर से सभी बैंकों में 24 घंटे नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी neft ) की सुविधा शुरू हो जाएगी। जिससे लोगों को किसी भी समय पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें कि अभी तक NEFT ( नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर ) की सुविधा सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक है। साथ ही महीने के पहले और तीसरे शनिवार को इसका समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहता है लेकिन अब कभी भी पैसों को ट्रांसफर किया जा सकता है।
डिजिटल बैंकिंग होगी आसान
डिजिटल बैंकिंग में सुधार और बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। RBI का कहना है कि रिटेल डिजिटल ट्रांजेक्शन सालाना 60 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। अक्तूबर 2018 से सितंबर 2019 के बीच यह औसतन 2846 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कुल 302 लाख करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं। ग्रोथ बढ़ने के कारण ही ये फैसला लिया गया है।
जुलाई में लिया था फैसला
हाल में RBI ने NEFT और RTGS पर किसी तरह का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया था। हालांकि, IMPS पर अब भी बैंकों की ओर से शुल्क लिया जाता है। IMPS के जरिए छोटी राशि का ही हस्तानांतरण होता है। इस सुविधा के जरिए आप किसी भी बैंक खाते में तुरंत पैसे भेज सकते हैं। वहीं, NEFT के जरिए दो लाख रुपये तक की राशि को ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं, RTGS के जरिए बड़ी राशि ट्रांसफर की जाती है।
क्या है NEFT
NEFT का पूरा नाम है National Electronic Funds Transfer है। यह एक तरीका है, जो किसी भी बैंक के माध्यम से किसी दूसरे बैंक में खाता धारक को पैसे भेजने काम करता है। यह सुविधा नवम्बर 2005 को शुरू की गई थी और आज के समय में करीब करीब हर राष्ट्रीय स्तर के बैंक में इस सुविधा का लाभ आप ले सकते है।
Published on:
15 Dec 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
