26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन की लापरवाही सामने आई, लापता व्यक्ति का खदान में मिला शव

गांधी नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर खदान में मिला मुकेश अहिरवार का शव

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Mar 05, 2020

Missing person's body found in mine

Missing person's body found in mine

भोपाल। राजधानी के गांधी नगर थाना क्षेत्र से कुछ दिन से लापता हुए 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान मुकेश अहिरवार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि खदान के पास में मृतक का चप्पल और मोबाइल मिला था। शंका होने पर परिजनों ने गोता खोरों को बुलाकर की तलाश की गई। नगर निगम के गोताखोर फैजुल्ला, इमरान शेख, आसिफ, आमिर ने 3 घन्टे की मशक्कत के बाद शव को खोज निकला।

मामले का खुलासा कर लिया जाएगा
परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम खदान के पास मुकेश का चप्पल और मोबाइल मिला था। चप्पल और मोबाइल मिलने के बाद शंका हुई तो गोताखोरों को बुलाकर खदान में खोज गया। 3 घन्टे की मशक्कत के बाद मुकेश का शव गोताखोरों ने निकाला।

आत्महत्या की या किसी ने किया मार्डर
मृतक मुकेश अहिरवार के मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस का कहना है कि मुकेश ने आत्महत्या की है या किसी ने उसका मार्डर किया है इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

खदान में कई लोग की मौत हो चुकी है
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट रोड पर फ्लाईओवर निर्माता ट्रॉन्स्ट्रॉय कंपनी ने लीज पर ली थी खदान। खदान बन्द करने के बाद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। और न हीं है खदान में बाउंड्री आदि करवाई गई। लोगों का कहना कि इसके पहले भी खदान में कई लोग की मौत हो चुकी है।

मामला की जांच शुरू कर दी
लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। पहले भी घटना होने के बाद भी प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। थाना गांधी नगर पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि मृतक के शव का पीएम कराया जा रहा है जल्दी पता लगा लिया जाएगा कि मुकेश अहिरवार की मौत किस कारणों से हुई है।