19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना पैसे दिए कभी किसी से ये 7 चीजें ना लें

जानिए कौन सी हैं वे 6 चीजें

3 min read
Google source verification
bhy.jpg

बिना पैसे दिए कभी किसी से ना लें ये 7 चीजें

भोपाल। लाइफ में कई बार हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका प्रभाव हमारी जिंदगी पर पड़ता है। जैसे कि जाने-अनजाने कभी-कभी ऐसी चीजें ले लेते हैं, जो जिंदगी में कई परेशानी देकर जाता है। शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है, जो अगर बिना पैसे दिए इन चीजों को ले लें तो न सिर्फ धन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ता है बल्कि सुख-शांति के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए अगर आप भी कई बार अंजाने में लोगों को चीजें देते-लेते हैं तो कई बातों का ध्यान रखें। बिना पैसे दिए इन चीजों को लेना अपशगुन माना जाता है। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में…

सुई

सुई को भी बिना पैसे दिए घर में नहीं लाना चाहिए, यह घर में नकारात्मक असर डालती है। सुई लेने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव खत्म हो जाता है और कलह का वातावरण बन जाता है। इसलिए सुई को कभी भी दान स्वरूप नहीं लेना चाहिए।

रुमाल

कभी भी बिना पैसों के किसी से रुमाल नहीं लेना चाहिए। कई लोग कुछ समय के लिए दूसरों से रुमाल ले लेते हैं लेकिन देना भूल जाते हैं और वह पास में ही रह जाता है, ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। हमेशा जिसका रुमाल है, उस लौटा दें। रुमाल जैसी छोटी चीज प्यार में कमी ला देती है। जिससे आपने रुमाल लिया है, उससे और आपका रिश्ता धीरे-धीरे खत्म होने लगता है और वैर भाव बढ़ने लगता है।

नमक

कभी-कभी अचानक से घर में यदि नमक खत्म हो जाता है तो उस समय पड़ोसी से ही थोड़ा-सा नमक ले लेते हैं। इसे लोग सामान्य ही समझते हैं और उसके पैसे नहीं चुकाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से आपको कर्ज की स्थिति का सामना करना पड़ता है। नमक का संबंध शनि से माना जाता है। यदि आप किसी से बिना दाम चुकाए उधार में नमक लेते हैं तो आपको कर्ज ऐर रोग दोष का समाना करना पड़ सकता है।

काला तिल

काले तिल का संबंध राहु-केतु और शनि से माना जाता है। लोग राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए काले तिल का दान करते हैं। ऐसे में खासतौर पर शनिवार के दिन या कभी भी बिना पैसों के या फिर दान में काले तिल नहीं लेना चाहिए। इससे आपको जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

माचिस

माचिस का प्रयोग अग्नि प्रज्वलित करने में किया जाता है ऐसे में सीधे तौर पर माचिस अग्नि का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में माना जाता है कि यदि किसी से माचिस उधार में ली जाए तो परिवार के सदस्यों में क्रोध की अधिकता होने लगती है। इससे आपके घर में अशांति का वातावरण बनने लगता है इसलिए कभी भी माचिस बिना पैसों के नहीं लेनी चाहिए।

तेल

कभी भी किसी से बिना पैसों के तेल नहीं लेना चाहिए। इससे आपको अशांति और धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर सरसों का तेल तो कभी भी बिना पैसों के नहीं लेना चाहिए। सरसों का तेल शनि देव को अर्पित किया जाता है इसलिए यदि आप बिना पैसों के तेल लेते हैं तो माना जाता है कि इससे शनि नाराज हो सकते हैं। जो आपके जीवन में परेशानियां बढ़ने का संकेत है।

लोहा

कभी भी किसी से लोहा दान में या फिर बिना पैसों के नहीं लेना चाहिए। चाहें वह छोटा से पेंच ही क्यों न हो क्योंकि लोहा शनि की धातु मानी गई है। यदि आप किसी से बिना पैसों के लोहे की बनी चीजें लेते हैं तो आपके ऊपर शनि का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है जिससे आपके जीवन में अशांति और आर्थिक हानि होने लगती है।