18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुफिया एजेंसियों को ट्रेनिंग देने बन रहा नया भवन.. देखें पूरा मामला!

निर्माण श्यामा हिल्स पहाड़ी पर किया जा रहा

2 min read
Google source verification
intelligence

भोपाल। सरकार की खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस, एटीएस, एसटीएफ और हॉक-फोर्स को काउंटर टेरेरिज्म ग्रुप (सीटीयू) की ट्रेनिंग देने के लिए नया भवन बनाया जा रहा है। इसका निर्माण श्यामा हिल्स पहाड़ी पर किया जा रहा है। वहीं, चारों एजेंसियों को आउटडोर ट्रेनिंग ग्राम तूमड़ा में दी जाएगी। यहां ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए सरकार ने जमीन दे दी है। दरअसल, गुप्तवार्ता शाखा की वर्किग अन्य शाखाओं से अलग और गोपनीय होती है। इसके चलते अलग से नए भवन की आवश्यकता थी।

26.433 एकड़ जमीन

सूत्रों के मुताबिक एटीएस, इंटेलीजेंस, एसटीएफ और हॉक-फोर्स को आउटडोर ट्रेनिंग तूमड़ा में दी जाएगी। अफसरों का मानना है कि यहां जवान एकांत में रहकर अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देंगे। यह भूमि भौंरी स्थित पुलिस अकादमी के पास है। हालांकि, बनने दोनों भवन में समूची गुप्तवार्ता शाखा का स्थानांतरण नहीं होगा।

गुप्तवार्ता के लिए 20 करोड़ के बजट से श्यामला हिल्स पर एक नया प्रशासनिक भवन बन रहा है, जहां पर एटीएस, एसटीएफ और हॉक-फोर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।
-मकरंद देउस्कर, आइजी, इंटेलीजेंस

राहुल की रैली में जाएंगे कार्यकर्ता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनआक्रोश रैली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं को एक लाख की भीड़ जुटाने का जिम्मा मिला है। यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अप्रैल को होगी। पीसीसी ने जिलों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। समय कम होने के कारण नेताओं को भीड़ जुटाना चुनौती लग रहा है। गर्मी में लोगों को दिल्ली ले जाने और खाने-पीने की व्यवस्था ने उनके पसीने छुड़ा दिए हैं। जिला प्रभारियों को अपने-अपने जिले में बैठक कर दिल्ली जाने वालों की संख्या पीसीसी को बताना है।

सात अफसरों को आइपीएस अवार्ड

मप्र राज्य पुलिस सेवा के सात अफसरों को आइपीएस अवार्ड किया गया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इंडक्शन कोर्स के बाद इन अफसरों को आइपीएस बैच दिया जाएगा। केंद्र सरकार के जारी आदेशानुसार भोपाल हैडक्वार्टर एसपी राजेश सिंह चंदेल के साथ शशीन्द्र चौहान, राकेश कुमार सागर, भागवत सिंह विरदे, राघवेन्द्र सिंह वेलवंशी, किरणलता केरकेट्टा और मनोज कुमार राय को आइपीएस अवार्ड हुआ है।

मेहरा पीडब्ल्यूडी सेकेट्री

लोक निर्माण सचिव पद पर आरके मेहरा की पदस्थापना की गई है। मुख्य तकनीकी परीक्षक के पद पर सचिव चंद्रप्रकाश अग्रवाल को पदस्थ किया है। दोनों अधिकारी बुधवार को दोनों नई जगह ज्वॉइन कर लेंगे।