7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए बदलाव: अब सीजीएचएस मरीज एक रेफरल पर 3 महीने तक 6 परामर्श ले सकेंगे

भोपाल के 15 हजार केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनरों व उनके आश्रित को मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
CGHS patients

भोपाल. केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) में नए बदलाव हुए हैं। जिसके तहत भोपाल के 15 हजार से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनरों व उनके आश्रित को राहत मिलेगी। अब उन्हें बार बार डिस्पेंसरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। अब सीजीएचएस के मरीज एक रेफरल पर तीन माह तक तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। इसके साथ ही एक ही रेफरल पर अब तीन माह तक 6 कंसल्टेशन भी कर सकते हैं।

अब तक थी यह व्यवस्था


अब तक मरीज को सबसे पहले डिस्पेंसरी में डॉक्टर से रेफरल लेना पड़ता था। इसके बाद स्पेशलिस्ट को दिखा सकते थे। ऐसे में यदि डॉक्टर बल्ड टेस्ट या अन्य जांच के लिए लिख दो तो दोबारा डिस्पेंसरी से रेफरल लेने की जरूरत पड़ती थी।

यह भी पढ़ें- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में आग, बोगियों में भरा धुआं तो जान बचाने ट्रेन से कूदे यात्री

इनको नहीं डिस्पेंसरी जाने की जरूरत


अब तक 75 साल से अधिक आयु के मरीजों को डिस्पेंसरी जा कर रेफरल लेने की आवश्यकता नहीं होती थी। इस आयु को भी पांच साल घटा दिया गया है। अब 70 साल से अधिक आयु के मरीज को रेफरल के लिए डिस्पेंसरी नहीं जाना पड़ेगा। मरीज वीडियो कॉल से या उनके परिजन सिर्फ डॉक्यूमेंट दिखा कर रेफर करा सकते हैं। यही नहीं अब रिटायरमेंट से 6 माह पहले सीजीएचएस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह प्रक्रिया रिटायरमेंट के बाद शुरू होती थी। इसके अलावा योजना के तहत पेंडिंग बिलों को तेजी से निपटा दिया गया है। जिससे मरीजों को इलाज मिलने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े।