
voting awareness in Wedding ceremony
भोपाल. अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए राजधानी में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के पंडित भी अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर होने वाले सामूहिक और घरेलू विवाह में ‘पहले मतदान, फिर कन्यादान’ का संदेश देंगे। पंडित विवाह सम्मेलनों में वर-वधु को मतदान करने आठवें वचन का संकल्प दिलाएंगे।
अक्षय तृतीया का दिन पूरे साल में विवाह कार्यों के लिए स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। इस दिन सबसे अधिक सामूहिक विवाह सम्मेलन होते हैं। आचार संहिता के कारण इस साल पिछले वर्षों की तुलना में सामूहिक विवाह सम्मेलन कुछ कम हैं, फिर भी इस दिन 200 से अधिक जोड़े विवाह सम्मेलनों में विवाह बंधन में बंधेंगे।
गुफा मंदिर के पंडित दिलाएंगे संकल्प
गुफा मंदिर के पं. लेखराज शर्मा ने बताया कि गुफा मंदिर से बड़ी संख्या में कर्मकांड का प्रशिक्षण लेने वाले वैदिक विद्यार्थी शहर में कर्मकांड करवाते हैं। अक्षय तृतीया पर हमारे यहां के पंडितों का दल सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाह कार्य करवाने जाता है।
इस वर्ष जिन विवाह सम्मेलनों में शामिल होने जाएंगे, वहां वे मतदान करने का संदेश देंगे। साथ ही आठवें वचन के रूप में मतदान करने का संकल्प भी विवाहित जोड़ों को दिलाया जाएगा। मतदानाय: नम: के साथ यह संकल्प दिलाया जाएगा। मतदान कर ही हम एक बेहतर जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं।
घरेलू समारोह में भी दिलाएंगे संकल्प
पं. रूपनारायण शास्त्री ने बताया कि हमारी टीम मतदान का संकल्प विवाह समारोहों में दिलाएगी। टीम में 10 से अधिक पंडित हैं। अक्षय तृतीया पर दिन में 100 से अधिक जोड़ों का गांधी नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन कराना है, साथ ही रात्रि में कुछ गार्डनों में पारिवारिक विवाह समारोह कराए जाएंगे। यहां वर-वधु को हम मतदान का संकल्प दिलाएंगे।
Published on:
06 May 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
