
5वीं-8वीं बोर्ड के पोस्टपोन किए गए पेपर की नई एग्जाम डेट घोषित, अप्रैल की इन तारीखों में होंगे पेपर
मध्यप्रदेश में कक्षा पांचवीं-आठवीं बोर्ड की स्थगित पेपर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की संशोधित तिथि जारी की है। अब 15 अप्रैल को ऑप्शनल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पांचवीं और आठवीं के गणित और संगीत का ऑप्शनल आयोजित होगा। दोपहर 2.00 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। 17 अप्रैल को तीसरी भाषा संस्कृत का पेपर होगा।
आपको बता दें कि पेपर लीक होने के कारण आठवीं का संस्कृत का पेपर कैंसिल किया गया था। इसी तरह शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही (प्रश्न पत्र के बाहर का सवाल) के कारण 10 वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों बोनस अंक देने की घोषणा की गई है।
जारी हुआ नया टाइम टेबल, यहां देखें
कक्षा 5- गणित विषय का पेपर दिनांक 15 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगा।
कक्षा 8- गणित विषय का पेपर दिनांक 15 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगा।
कक्षा 8- संस्कृत विषय का पेपर दिनांक 17 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ज्यादा ईमानदार साबित
मामले को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश से कहीं ज्यादा ईमानदार साबित हुआ है। MPBSE ने बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया था, जबकि राज्य शिक्षा केंद्र बोर्ड के पैटर्न पर परीक्षाएं करा रहा था। दोनों में बड़ा अंतर है लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा की गोपनीयता को महत्व दिया और गोपनीयता भंग होने की स्थिति में पेपर स्थगित करके उन्हें दोबारा आयोजित कराने का जोखिम भरा फैसला ले लिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल, ये हिम्मत नहीं दिखा पाया। एक शक्तिशाली और कमजोर प्रबंधन के बीच में यही अंतर है।
Published on:
11 Apr 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
