
भोपाल. राजधानी भोपाल से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों नई साप्ताहिक ट्रेन मिलने से वैटिंग टिकट के झंझट से मुक्ति मिल सकेगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन भोपाल से रीवा के बीच चलेगी ।
यह ट्रेन 12 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए चलेगी। यह ट्रेन उसी दिन रात को 11.35 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी। और बापस इसी दिन रीवा स्टेशन से होगी। यह ट्रेन देर रात 11.23 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। फिलहाल प्रदेश के विध्य इलाके के लिए केवल रेवांचल एक्सप्रेस चलती है। यह रोज यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाती है। इसके बाद भी इस ट्रेन में हमेशा यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलते हैां यात्रियों के दबाव के चलते रीवा से भोपाल के बीच दूसरी ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी।
आज की स्थिति की बात करें तो वर्तमान में भी रेवांचल एक्सप्रेस में शयनायन श्रेणी 150 से ज्यादा की वेटिंग हैं। कई बार तो यात्रियों को नो रूम की स्थिति मिनलती है। यात्रियों के दबाव के चलते ही विध्य के रीवा के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू की जा रही है। 12 फरवरी को नई साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत होगी। यह 19 फरवरी से दोनों ही स्टेशनों से रवाना होगी। फिलहाल रेलवे ने अभी इसका टाइम टेबिल जारी नहीं किया है।
रेलमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 12 फरवरी को नई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पूरा कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मौजूद रहेंगे। यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, रीवा स्टेशन, जबलपुर स्टेशन से चलेगी।
Published on:
12 Feb 2022 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
