
Happy New Year 2020 Wishes
भोपाल। नया साल 2020 अपनी बांहे फैलाकर नई ऊर्जा, नई ताजगी के साथ आपके सामने आने वाला है। इस मौके पर हम सभी अपने अपनों और दोस्तों, करीबी लोगों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। अभी नए साल को आने में कई दिन बाकी हैं। ऐसे में अभी से अपने दोस्तों को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर के शुभकामना संदेश भेजें....
1- आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर।
2- सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह जगमग रहे
आपका आंगन
इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की बधाई
3- हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि
आपको इस साल भी वह सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं।
नया साल आपको मुबारक हो…
4- आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!
happy new year 2020
5- मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2019
6- कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2020 ऐसा हो..!!
Updated on:
09 Dec 2019 01:50 pm
Published on:
09 Dec 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
