28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Goa Booking: न्यू ईयर जश्न के लिए सबसे ज्यादा गोवा जाने वाले, देखें फ्लाइट बुकिंग

flight Booking: तिरुपति बालाजी, शिर्डी, रामेश्वरम, जयपुर, गोवा के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग...>

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 09, 2023

goa-booking.png

Goa tirupati, shirdi, jaipur flight Booking

न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अलग-अलग डेस्टिनेशन की उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या दिसंबर के पहले सप्ताह से ही बढऩा शुरू हो गई है। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद है कि इस बार यात्रियों की संख्या दिसंबर के महीने में डेढ़ लाख से ज्यादा पहुंचेगी। भोपाल एयरपोर्ट से न्यू ईयर का जश्न मनाने जाने के लिए सबसे ज्यादा साउथ के डेस्टिनेशन की इंक्वारी की जा रही है। सबसे ज्यादा यात्री तिरूपति बालाजी, शिर्डी, रामेश्वरम, जयपुर, गोवा के लिए टिकट बुक करवा रहे हैं।

नवंबर में सवा लाख यात्री

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नवंबर के महीने में यात्रियों की संख्या एक बार फिर सवा लाख के करीब पहुंची है। नवंबर के महीने में भोपाल आने एवं भोपाल से जाने वाले यात्रियों की संख्या 1,23,730 दर्ज की गई है जबकि 1495 उड़ानों ने भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरी है। इतनी संख्या में यात्री आने के बावजूद अभी भी बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भोपाल के यात्री केवल एयर इंडिया एवं इंडिगो कंपनी की उड़ानों के सहारे सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।

इस बार 1.50 लाख पैसेंजर की उम्मीद

बीते साल जनवरी से शुरू हुई एयरपोर्ट की यात्री संख्या बढ़ोतरी दिसंबर तक चरम पर थी। दिसंबर में साल का आखिरी माह सेलिब्रेट करने वाले सर्वाधिक यात्रियों की संख्या दर्ज की गई। 102132 यात्रियों ने भोपाल एयरपोर्ट से उड़ानों का इस्तेमाल किया था। इनमें से सबसे ज्यादा यात्री मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एयरपोर्ट के लिए निकले जो वहां से गोवा एवं दूसरे डेस्टिनेशन के लिए कनेङ्क्षक्टग फ्लाइट के जरिए डायवर्ट हुए। इस बार दिसंबर के पहले सह्रश्वताह में ही यात्री संख्या सवा लाख के करीब है।

































































माह यात्री संख्या विमानों के फेरे
जनवरी98,100764
फरवरी96,947899
मार्च103,338842
अप्रैल1050781014
मई116381872
जून117,073886
जुलाई1092111086
अगस्त1,12,8141121
सितंबर1,08,8461221
अक्टूबर1,17,4941384
नवंबर123730

1495