
Murder in Bhopal: नवजात बेटे की नींद में खलल डाल रहे डीजे के शोर को बंद कराने पहुंचे एक युवक की 3 बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो को गिरतार कर लिया, जबकि तीसरा साथी प्रहलाद फरार है। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 84-एकड़ झुग्गी में रविवार रात डेढ़ बजे राहतगढ़ (सागर) निवासी प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप शराब पीकर पार्टी कर रहे थे।
तेज डीजे के शोर से परेशान होकर जब मनोज चौरे (30) उन्हें मना करने पहुंचा तो तीनों ने मिलकर पहले उससे मारपीट की। फिर चाकू से गला रेत दिया। वारदात के बाद गंभीर हालत में घायल युवक ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा।
चार दिन पहले जन्मे छोटे बेटे को लेकर मनोज घर आया था। पत्नी ने बताया, डीजे के शोर से बेटा सो नहीं पा रहा था। लगातार रो रहा था। समझाने के लिए पति आरोपियों के घर गए। बदमाशों ने पहले पकड़कर मारपीट की। फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर डाली।
ये भी पढ़ें: 16 दिन में एमपी को मिलेगी 16,481 करोड़ की सौगात
Updated on:
10 Dec 2024 09:53 am
Published on:
10 Dec 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
