नार्मदीय समाज की महिलाएं एकजुट होकर वॉल पेंटिंग्स कर मांडना और जिरौती बना रही है। सुषमा साकल्ले के मार्गदर्शन में विनीता बरगले, सरिता पारे, विभा पाराशर, मणि चौरे, सोनल, संगीता सिटोके, मनीषा गीते, सोनाली, संगीता पाराशर, प्रीति बरगले, मनीषा पाराशर आदि महिलाएं इस क्षेत्र में निमाड़ी लोककला को उकेर रही हैं।