
Bhopal
भोपाल. जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल में दवाओं के साथ पैथालॉजी जांचें कराने में भी मरीजों की जेब कट रही है। ट्रस्ट के अस्पताल में सामान्य से कम दरों पर जांच के बजाए निजी लैब और अस्पतालों से कई गुना अधिक पर जांचें की जा रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर की मामूल सुई वाली जांच (एफएनएसी) एम्स में 10 और कोलार क्षेत्र के निजी मेडिकल कॉलेज में मात्र 100 रुपए में हो रही है उसी जांच के लिए कैंसर अस्पताल में 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। यह जांच तो एक उदाहरण मात्र है। ट्रस्ट के अस्पताल में एक्सरे, सोनोग्राफी से लेकर ब्लड की एेसी ही जांचों निजी लैब से कई गुना महंगी हैं। जिससे गरीब मरीजों की हालत खराब हो रही है।
रेट लिस्ट गायब
कैंसर अस्पताल में बेड चार्ज से लेकर जांचों के रेट लिखे नहीं किए गए हैं, नर्सिंग एक्ट के नियमों के अनुसार इन्हें बोर्ड पर लिखकर प्रदशित करना जरूरी है। रेट छुपाने का असली कारण है कि यहां मामूली जांचों के नाम पर जमकर वसूली हो रही है।
चिकित्सकों ने अजय को कहा है कि आपके पिता का कैंसर पकड़ में नहीं आ रहा है यह जांच जरूरी है, लेकिन इसके लिए एक पखवाड़े तक रुकना होगा। एेसे एक जांच के लिए सैंकड़ों किलोमीटर दूर पराए शहर में रुकना इस परिवार पर भारी पड़ रहा है।
कैंसर अस्पताल प्राइवेट लैब में रेट में रेट
ईसीजी 80 50-60
एक्सरे 200 100-150
एलएफटी 300 200-250
एचआईवी 300 250-300
ईको कार्डियोग्राफ 900 700-800
Published on:
13 Jan 2017 02:26 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
