18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता को मारने वाले MBA बेटे को कोई अफ़सोस नहीं

रात में उसे पुलिसकर्मियों ने खाना दिया। खाना खाने के बाद वह हवालात में सो गया। वह करीब आठ बजे सुबह तक सोता रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sumeet Pandey

Jan 09, 2016


भोपाल
. निजामुद्दीन कॉलोनी में पिता की हत्या करने वाले बेटे मसरूखज्जमा को बिल्कुल अफसोस नहीं है। वह अदालत से हंसते हुए जेल तक गया। कोर्ट में पेश होने से पहले पुलिस को दिए बयान में कहा कि मुझे जो करना था कर दिया। पिता मेरे साथ सौतेला व्यवहार करते थे। मुझे खर्च के लिए पैसे नहीं देते थे। मुझे उनकी हत्या करने का कोई रंज नहीं है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

नाश्ता कर पहुंचा अदालत
रात में उसे पुलिसकर्मियों ने खाना दिया। खाना खाने के बाद वह हवालात में सो गया। वह करीब आठ बजे सुबह तक सोता रहा। सुबह उठने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे नाश्ता दिया। नाश्ता करने के थोड़ी देर बाद पुलिस उसे अदालत लेकर पहुंची। वह बिल्कुल बेफिक्र दिख रहा था। उसके चेहरे में पिता की मौत की शिकन तक नहीं थी।

मोहल्लेभर में आतंक
मसरूखज्जमा मोहल्ले में कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। दर्जनों पड़ोसियों के वह कार के कांच तोड़ चुका है। पड़ोसियों में उसकी दहशत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति उसके घर के पास से कार तेज रफ्तार से लेकर नहीं निकलता था। वह कई पड़ोसियों पर हमला बोल चुका है। पिता के व्यक्तिव-व्यवहार की वजह से पड़ोसी उसे हमेशा माफ कर देते थे।