20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर, टैग का दौर अब ख़त्म, जानें ‘हैशटैग’ को ज्यादा यूज़ क्यों कर रहे USERS

सोशल मीडिया में पहले लोग अपने पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए टैगिंग का ऑप्शन सलेक्ट किया करते थे। वहीं, अब पोस्ट को रीच और इंगेज बढ़ाने के लिए हैशटैग के ऑप्शन चुनना पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Jun 14, 2016

#hashtag

#hashtag

भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट को हाइलाइट करने का ट्रेंड देखा जा रहा है। किसी भी पोस्ट को करने के पहले यूजर्स डांस, मस्ती और एंजायमेंट जैसे वर्ड्स हैशटैग लगाकर पोस्ट करते हैं, ताकि उनकी पोस्ट लोगों के बीच हिट हो जाए।


सोशल मीडिया में दिनों-दिन बदलाव आएं हैं, जिसमें पहले लोग अपने पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए टैगिंग का ऑप्शन सलेक्ट किया करते थे। वहीं, अब सोशल मीडिया यूजर्स ग्लोबल लेवल पर पोस्ट को रीच और इंगेज बढ़ाने के लिए हैशटैग के ऑप्शन को चुनना पसंद कर रहे हैं।

नई भाषा के रूप में
हैशटैग वर्तमान में यंगस्टर्स के लिए एक स्टेटस सिम्बल बन चुका है। हजारों लोगों की एक जैसे टॉपिक की सोशल पोस्ट इसके जरिए एक पेज पर आ जाती है।

#hashtag

इतना ही नहीं कुछ ही मिनटों में यह लाखों लोगों तक पहुंचने के कारण भी यूजर्स इसका उपयोग अधिक कर रहे हैं। यह कहना भी सही होगा, कि सोशल मीडिया के इस वल्र्ड में हैशटैग नई भाषा के रूप में युवाओं के सामने आ चुका है।

इसलिए अधिक यूज
* फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए।
* ऑनलाइन दोस्तों की बढ़त के लिए।
* पोस्ट को बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए।

क्या है हैशटैग
इन दिनों हर कोई हैशटैग का उपयोग कर रहा है, लेकिन ज्यादातर लोगों को हैशटैग की जानकारी नहीं होती। दरसअल हैशटैग का उपयोग सन् 2006 में ट्विटर के लिए हुआ था। एक्सपर्ट दीपक श्रीवास्तव का कहना है कि हैशटैग का मकसद कीवर्ड से अपने ट्वीट को डिफरेंट बनाने के लिए किया जाता है।
#hashtag
इसकी मदद से लोग उस वर्ड से जुड़ी पोस्ट को ही आसानी से खोज पाते हैं, जो उन्होंने हैशटैग के पहले हाइलाइट किया है। इसके किसी भी स्पेशल शब्द के पहले यूज किया जाता है, ताकि लोगों द्वारा उस वर्ड को खोजने पर पोस्ट सभी को दिख सके। इतना ही नहीं हैशटैग किए हुए शब्दों पर क्लिक करके उस शब्द के साथ उपयोग किए गए सभी ट्वीट और फेसबुक पोस्ट की जानकारी भी मिल सकती है।