इसकी मदद से लोग उस वर्ड से जुड़ी पोस्ट को ही आसानी से खोज पाते हैं, जो उन्होंने हैशटैग के पहले हाइलाइट किया है। इसके किसी भी स्पेशल शब्द के पहले यूज किया जाता है, ताकि लोगों द्वारा उस वर्ड को खोजने पर पोस्ट सभी को दिख सके। इतना ही नहीं हैशटैग किए हुए शब्दों पर क्लिक करके उस शब्द के साथ उपयोग किए गए सभी ट्वीट और फेसबुक पोस्ट की जानकारी भी मिल सकती है।