प्रदेश शासन ने जनता की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से प्रति सप्ताह मंगलवार जनसुनवाई की शुरुआत हर एक जिले में की थी। जिसमें खुद कलेक्टर और सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहकर समस्याएं, शिकायतें सुन यथासंभव मौके पर समाधान भी प्रदान किया जाना है। लेकिन देखने में आ रहा है, कि गुजरते समय के साथ जनसुनवाई जनता की नाराजगी का कारण बनने लगी है। लोग कई-कई बार शिकायतें लेकर अफसरों के दरबार में पहुंच रहे हैं, लेकिन समाधान का आश्वासन मात्र मिल रहा है। इस मंगलवार भी जनसुनवाई में ऐसे ही कई आवेदक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फिर आवेदन लेकर पहुंचे और कलेक्टर भरत यादव से पूर्व के आवेदनों की दुहाई देते इस बार समाधानकारक कार्रवाई की उम्मीद जताई।