24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल एवं घरेलू उद्योग पर हमारा ध्यान नहीं: भार्गव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने वन विहार में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर इशारों में साधा निशाना।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 08, 2015

gopal bhargav minister of mp

gopal bhargav minister of mp

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले दिनों जंगलों को अराजक औद्योगिकीकरण और शहरीकरण ने बर्बाद कर दिया है। हम देश-विदेश में निवेश के लिए जरूर घूम रहे हैं, लेकिन मूल संपदा जंगल एवं घरेलू उद्योग है। इन पर हमारा ध्यान नहीं है।


भार्गव बुधवार को वन विहार में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवेश के लिए लगातार विदेशों के दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को ही विदेश से लौटे हैं।


पंचायत मंत्री ने कहा कि हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में मूल संपदा वन है, इससे लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देशी और विदेशी औद्योगिकरण और शहरीकरण से वन एवं वन्य प्राणी घट रहे हैं। अब भी इस पर ध्यान नहीं देने से हरियाली बर्बाद होती है तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा। भार्गव ने कहा कि घरेलू उद्योग हमारे आर्थिक और रोजगार के बेहतर साधन हो सकते हैं।