
पेट्रोल पंप पर डिजिटल पेमेंट अटकने के बाद रोज की तूतू, मैं-मैं भी अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) खत्म करेगा। पंप पर मशीन में फ्यूल की सेटिंग एआई से की जा रही है। आप डिजिटल तरीके से जितना भुगतान करेंगे, मशीन पंप पर उतनी ही राशि का पेट्रोल-डीजल सेट कर देगी। फिर कर्मचारी गाडिय़ों में ईंधन डाल देगा। इससे ईंधन कम देने की शिकायतें और पेमेंट अटकने जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी।
भोपाल में इसकी शुरुआत हो चुकी है। बावडिय़ा से लेकर नर्मदापुरम रोड पर पेट्रोल पंपों पर नई व्यवस्था का प्रयोग शुरू किया गया है। यह प्रयोग सफल रहा तो बाकी 160 मशीनों मे भी एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। भोपाल पेट्रोल-डीजल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि एआई का इस्तेमाल अभी प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है।
अभी पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी ग्राहकों की मांग के अनुसार मशीन पर यूल सेट करता है। फिर नोजल से पेट्रोलडीजल देता है। कई बार गाडिय़ों में ईंधन लेने के बाद ग्राहकों का डिजिटल पेमेंट अटक जाता है। इससे कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। नई व्यवस्था में राशि ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर के बाद ही मशीन से सेटिंग हो सकेगी। इसके बाद ग्राहक को ईंधन मिल जाएगा।
Updated on:
14 Apr 2024 08:56 am
Published on:
14 Apr 2024 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
