
Van Vihar National Park Bhopal वन विहार में अब डे सफारी भी कर सकेंगे टूरिस्ट
भोपाल। वन विहार नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ वीक के बाद अब टूरिस्ट डे सफारी शुरू कर दी गई है। इसके बाद अब रात में ही नहीं बल्कि टूरिटस्ट दिन में भी सफारी का मजा ले सकेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि वन विहार में नाइट सफारी का अच्छा रेस्पोन्स मिलने के बाद प्रशासन ने अब डे सफारी की शुरुआत की है।
गेट पर ही होगी बुकिंग
डे सफारी के लिए गेट पर ही बुकिंग की व्यवस्था रखी गई है। टूरिस्ट गेट पर ही बुकिंग करवा सकेंगे। बुकिंग स्लॉट के आधार पर दी जाएगी। आपको बता दें कि वन विहार में 14 किलोमीटर का ट्रैक है। टूरिस्ट इस पूरे ट्रैक पर सफारी का मजा ले सकेंगे।
बंद कर दी गई थी नाइट सफारी
आपको बता दें कि 5 मार्च 2021 को वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने यहां पर नाइट सफारी की सुविधा का शुभारंभ किया था। सफारी की शुरुआत शानदार रही।
पर्यटकों की संख्या लगातार बढऩे लगी थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण की वजह से इसे बंद करना पड़ा था। कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद इस सुविधा को टूरिस्ट के लिए शुरू कर दी गई। वन विहार की अधिकारियों का कहना है कि टूरिस्ट सफारी का रेस्पॉन्स काफी अच्छा मिल रह है। नाइट सफारी के लिए शाम 4 बजे तक एमपी ऑनलाइन से उसी दिन बुकिंग की व्यवस्था है।
प्रदेश का पहला उद्यान जहां नाइट सफारी
वन विहार प्रदेश का पहला राष्ट्रीय उद्यान है, जहां नाइट सफारी की सुविधा है। यहां जिप्सी से पर्यटकों को सैर कराई जाती है। इसका रूट इस तरह से बनाया जाता है कि पर्यटक वन विहार को अच्छे से देख सकें। वन्य प्राणियों का दीदार कर सकें।
Updated on:
10 Oct 2022 11:31 am
Published on:
10 Oct 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
