
जल्द जारी होगा शेड्यूल
भोपाल। भोपाल से बिलासपुर के लिए अब सीधी फ्लाइट मिलेगी। ये सुविधा जल्द ही शुरु हो सकती है। अलायंस एयर कंपनी भोपाल से बिलासपुर तक सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी से स्लाट भी ले लिया है। भोपाल-बिलासपुर फ्लाइट रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम —आरसीएस के तहत प्रारंभ की जा रही है। इस फ्लाइट के शुरू होने के साथ ही भोपाल का छत्तीसगढ़ से हवाई कनेक्शन और मजबूत होगा।
सूचना के अनुसार राजा भोज एयरपोर्ट से फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे बिलासपुर के लिए टेकआफ होगी, फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आएगी- जानकारी के अनुसार भोपाल-बिलासपुर फ्लाइट एक जून से शुरू हो सकती है। इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अधिकृत शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन प्रारंभिक सूचना के अनुसार राजा भोज एयरपोर्ट से फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे बिलासपुर के लिए टेकआफ होगी। फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आएगी।
इंडिगो ने अपनी रायपुर फ्लाइट के फेरे बढ़ाए - बिलासपुर की फ्लाइट शुरू होने से भोपाल का छत्तीसगढ़ से हवाई कनेक्शन और मजबूत हो जाएगा। यहां से हाल ही में इंडिगो ने अपनी रायपुर फ्लाइट के फेरे बढ़ाए हैं। फ्लाइट नंबर 6-ई 7081 अब सप्ताह के सभी सातों दिन संचालित हो रही है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार कंपनी ने बिलासपुर फ्लाइट के लिए स्लाट ले लिया है। माना जा रहा है कि इस रूट पर कंपनी 70 सीटों वाला एटीआर-72 विमान संचालित करेगी। अलायंस एयर कंपनी अब भी भारत सरकार का एक उपक्रम है। कंपनी के पास 18 एटीआर विमान हैं।
भोपाल-पुणे उड़ान एक जून से पुन: प्रारंभ, अब सप्ताह में चार दिन संचालित होगी- इधर, एयर इंडिया की पुणे उड़ान एक जून से पुन: प्रारंभ हो जाएगी। इस उड़ान की बुकिंग कुछ समय से बंद है। यह उड़ान अब सप्ताह में तीन दिन की बजाय चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी।
Published on:
06 May 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
