
अभी पता करें आपके नाम पर चल रही है कितनी सिम, जो नंबर आप नहीं चला रहे उनकी करें शिकायत
भोपाल. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं, यह आपको पता होना जरूरी है। कई बार ऐसा भी होता है कि आप केवल एक या दो सिम कार्ड चला रहे होते हैं, जबकि आपके नाम पर कई सिम कार्ड एक्टिव होते हैं, अगर ऐसा है तो आपको इसकी शिकायत कर उन नंबरों को तुरंत बंद करवाना होगा, जो सिम कार्ड आप नहीं चला रहे हैं। ताकि भविष्य में आनेवाली किसी भी प्रकार की जोखिम से आप बच सकते हैं।
एक आईडी पर 9 सिम कार्ड रजिस्टर्ड
जानकारी के अनुसार एक एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम कार्ड रजिस्टर्ड हो जाते हैं। हालांकि लोग अधिकतर दो या चार सिमकार्ड ही यूज करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इससे भी अधिक सिम कार्ड यूज करते हैं, हालांकि आप कितने भी सिम कार्ड यूज करें, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि आपकी आईडी पर जारी सिम कार्ड का उपयोग कोई अन्य व्यक्ति कर रहा हो, ऐसे में आप कभी भी परेशानी में आ सकते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए आपको तुरंत पता करना चाहिए कि आखिर आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं।
बार-बार सिम कार्ड बदलना
कई लोग कुछ दिनों तक एक या दो कंपनियों के सिम कार्ड उपयोग करते हैं, लेकिन बाद में उनका नेटवर्क ठीक नहीं होने पर या उनसे अच्छा कोई प्लान आने पर दूसरी कंपनियों के सिम कार्ड खरीद लेते हैं, फिर पुराने सिम कार्ड को बंद भी नहीं करवाते हैं, कुछ दिनों बाद वहीं सिम कार्ड दूसरे के नाम पर भी जारी हो जाते हैं, कहीं ऐसा न हो कि दोबारा जारी हुआ सिम कार्ड आपकी ही आईडी पर जारी हो गया हो, इसलिए आपको हमेशा एक्टिव रहते हुए इसकी जांच करनी चाहिए, जिसके लिए एक ऐप है।
दूरसंचार विभाग ने दिए कार्रवाई के निर्देश
दरअसल दूरसंचार विभाग ने 9 से अधिक सिम कार्ड रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अगर आपके नाम पर भी 9 से अधिक सिम कार्ड हैं, तो आप भी कार्रवाई के घेरे में आ सकते हैं, इसलिए तुरंत यह पता करें कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं, अगर उसमें दिखाए जा रहे सभी सिम आप चला रहे हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर नहीं चला रहे हैं तो तुरंत शिकायत दर्ज करवाकर उन्हें बंद करवा दें। ग्राहकों को अपना सिम एक्टिवेट रखने के लिए फिर से वैरिफाई कराना होगा। अगर किसी कारण सिम वैरिफाई नहीं होगा तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
दूर संचार विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
दूरसंचार विभाग द्वारा 7 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। वैरिफिकेशन के लिए ग्राहकों को 60 दिन का वक्त दिया जाएगा। इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग ग्राहकों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय रहेगा। इस दौरान आप चेक कर लें आपकी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं। क्योंकि उन्हें वेरिफाई कराना भी अनिवार्य है।
ऐसे पता करें आपकी आईडी पर कितने सिम हैं रजिस्टर्ड
दूरसंचार विभाग द्वारा एक टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नामक पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड फिलहाल एक्टिव हैं। यदि आपकी आईडी पर कोई ऐसा नंबर भी शो कर रहा है जो आप नहीं चला रहे हैं तो उसकी तुरंत शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। जिससे वह सिम कार्ड बंद हो जाएगा।
यहां पर क्लिक करें- https://tafcop.dgtelecom.gov.in/
ऐसे करें पोर्टल से पता
सबसे पहले ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर जाएं, फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें, इसके बाद उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी आईडी पर जारी हुए हैं ओर चल रहे हैं। अगर इस लिस्ट में ऐसे कोई नंबर हैं जो आप नहीं चला रहे हैं, तो उनकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप This is not my number ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर आईडी बॉक्स में नाम दर्ज करें, फिर रिपोर्ट के बॉक्स पर क्लिक कर शिकायत दर्ज कराएं, इसके बाद आपको एक रिफरेंस नंबर भी मिलेगा। जिससे आप भविष्य में यह बता सकते हैं कि मैंने इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी।
मध्यप्रदेश में 8 करोड़ मोबाइल यूजर
मध्यप्रदेश में करीब 7,67,16467 मोबाइल उपभोक्ता हैं, वहीं करीब 6,82,903 उपभोक्ता लैंडलाइन उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं में सभी कपंनियों के सिम कार्ड उपयोग करने वाले उपभोक्ता हैं।
Updated on:
11 Dec 2021 03:28 pm
Published on:
11 Dec 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
