भोपाल. नगर निगम सीमा के 85 वार्ड और 19 जोन के नागरिकों के लिए चल रही महापौर एक्सप्रेस को पटरी पर लाने एक और कोशिश की जा रही है। महापौर एक्सप्रेस के जरिए जरूरतमंदों को इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, कारपेंटर के अलावा अब माली और ड्राइवर भी मिलेंगे। महापौर एक्सप्रेस की शुरुआत नगर निगम ने एक वर्ष पूर्व की थी और इस सेवा का संचालन आईटीआई में अध्ययन करने वाले ट्रेनी विद्यार्थियों के जरिए किया जा रहा है। फिलहाल ये सेवा नगर निगम माता मंदिर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनीटर की जा रही है। महापौर एक्सप्रेस में सुविधाएं बढ़ाने का फैसला एमआईसी की सहमति के बाद नगर परिषद सामान्य सभा की बैठक में होगा। संभवत: दिसंबर अंत तक कॉल सेंटर के नंबर 18002330014 पर ये सुविधाएं मिलेंगी। शुरू में 200 रुपए रोजाना शुल्क लिया जाएगा। ड्राइवरों को घंटे के हिसाब से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी है।