23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब माली और ड्राइवर भी घर पहुंचाएगी महापौर एक्सप्रेस  

नगर निगम सीमा के 85 वार्ड और 19 जोन के नागरिकों के लिए चल रही महापौर एक्सप्रेस को पटरी पर लाने एक और कोशिश की जा रही है...

2 min read
Google source verification

image

Krishna singh

Nov 13, 2016

Now mayor Express carry gardeners and drivers to h

Now mayor Express carry gardeners and drivers to home, bhopal, car

भोपाल. नगर निगम सीमा के 85 वार्ड और 19 जोन के नागरिकों के लिए चल रही महापौर एक्सप्रेस को पटरी पर लाने एक और कोशिश की जा रही है। महापौर एक्सप्रेस के जरिए जरूरतमंदों को इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, कारपेंटर के अलावा अब माली और ड्राइवर भी मिलेंगे। महापौर एक्सप्रेस की शुरुआत नगर निगम ने एक वर्ष पूर्व की थी और इस सेवा का संचालन आईटीआई में अध्ययन करने वाले ट्रेनी विद्यार्थियों के जरिए किया जा रहा है। फिलहाल ये सेवा नगर निगम माता मंदिर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनीटर की जा रही है। महापौर एक्सप्रेस में सुविधाएं बढ़ाने का फैसला एमआईसी की सहमति के बाद नगर परिषद सामान्य सभा की बैठक में होगा। संभवत: दिसंबर अंत तक कॉल सेंटर के नंबर 18002330014 पर ये सुविधाएं मिलेंगी। शुरू में 200 रुपए रोजाना शुल्क लिया जाएगा। ड्राइवरों को घंटे के हिसाब से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी है।

चार सेंटर बनेंगे, बाइक से पहुंचेंगे
महापौर एक्सप्रेस को जल्द ही आउटसोर्सिंग कर संचालित किया जाएगा। प्रायवेट कंपनी शहर को चार डिवीजन में बांटकर कर्मचारियों की तैनाती करेगी। फिलहाल माता मंदिर कार्यालय में एेसे तीन कर्मचारी तैनात रहते हैं जो टाटा नेनो कार से कॉल अटेंड करने के लिए पहुंचते हैं। प्रायवेट कंपनियों को काम मिलने के बाद कर्मचारियों की रवानगी और तैनाती बढ़ाने के लिए हर डिवीजन में चार कर्मी बैठेंगे जो कॉल आने पर बाइक से त्वरित रूप से कॉल अटेंड करने पहुंचेंगे।

अब तक...
-महापौर एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, कारपेंटर के अलावा नई सुविधाएं
-दिसंबर से प्रायवेट कंपनियों को काम देने की तैयारी, शहर में बनेंगे चार सेंटर
-टाटा नेनो कार की बजाए अब खुद की बाइक से जल्दी पहुंचेंगे ऑपरेटर
-फिलहाल आईटीआई के ट्रेनी युवाओं के जरिए संचालित हो रही है सेवा

महापौर एक्सप्रेस को जल्द ही प्रायवेट कंपनियों के जरिए संचालित किया जाएगा। फिलहाल सीमित संसाधनों से इसे सुचारु रखा जाएगा।
-आलोक शर्मा, महापौर