
भोपाल। डायल-100 की तर्ज पर अब बाइक की सुविधा शुरू करने की कवायद चल रही है। जल्द ही डायल-100 को फोन करने पर गलियों के अंदर आपके घर तक बाइक से पुलिस पहुंचेगी। दरअसल अभी तक सघन बाजार और संकरी गलियों में डायल-100 की चार पहिया गाड़ी जाने में काफी समस्या होती थी। इस समस्या को देखते हुए शासन ने ये निर्णय लिया है।
इसकी प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था और तत्काल एक्शन को लेकर 2015 में शासन द्वारा डायल-100 सुविधा शुरू की गई थी। घने बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन को पहुंचने में काफी समस्या होती थी। इसके साथ ही 500 फोर व्हीलर भी आएगी। दरअसल अभी कई थाना क्षेत्र में एक समय तीन चार घटनाएं हो जाती हैं। इस कारण गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में 500 फोर व्हीलर से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
जवानों के कंधे पर लगेगा बॉडी बोन कैमरा
बाइक के साथ-साथ बॉडी बोन कैमरे का भी प्रस्ताव बना है। बॉडी बोन कैमरा डायल-100 में बैठने वाले जवान अपने कंधे पर लगाएंगे। कहीं पर भी ये लोग जाएंगे तो वहां पर कैमरा ऑन रहेगा। दरअसल अभी तक यह होता था कि लोग जवानों के साथ झूमाझटकी करते थे और उन पर आरोप लगाते थे, लेकिन बॉडी बोन कैमरे से पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी।
इवेंट के बाद जवान डाटा को स्टोर रूम में सुरक्षित रखेंगे। दरअसल अभी तक यह होता था कि लोग जवानों के साथ झूमाझटकी करते थे और उन पर आरोप लगाते थे, लेकिन बॉडी बोन कैमरे से पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी।
500 फोर व्हीलर, दो हजार बाइक और बॉडी कैमरा का प्रस्ताव बना है। अभी तक हमारी पहुंच दूर-दराज इलाके में नहीं होती थी, लेकिन बाइक से पहुंच हो जाएगी। पहली प्राथमकिता में फोर व्हीलर है। मार्च 2020 में इस योजना को पूरा करने की तैयारी है।
-अमित सक्सेना, एसपी डायल-100 भोपाल
Published on:
01 May 2018 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
