
now passport holders 'll get two SMS alert before validity expiry
भोपाल। अगर आपके पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने वाली है तो आपको अभी तक छह माह पहले एक एसएमएस अलर्ट मिलता था। लेकिन अब विदेश मंत्रालय की ओर से पासपोर्ट धारक को पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने से पहले विदेश मंत्रालय की ओर से दो बार रिन्यूअल का मैसेज आएगा। पहला मैसेज अलर्ट वैधता समाप्त होने से 9 महीने पहले आएगा व दूसरा मैसेज अलर्ट 7 महीने पहले आएगा। अभी ट्रायल पर चल रही सुविधा इसी महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। पासपोर्ट सेवा के सुधार में जुटा विदेश मंत्रालय का मानना है कि लोगों को समय रहते जानकारी मिल जाए जिससे वे बिना चूके पासपोर्ट रिन्यू करा सकें।
वीजा लेने के लिए 6 माह की वैधता होना अनिवार्य
मध्य प्रदेश की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय में ऐसे कई मामले आते हैं जब पासपोर्ट धारक को अपनी विदेश यात्रा से कुछ समय पहले पता चलता था कि उनके पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से भी कम रह गई है। जबकि नियमानुसार किसी भी देश का वीजा प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट की न्यूनतम 6 महीने की वैधता होना अनिवार्य है।
क्या लिखा होगा मैसेज में
पासपोर्ट अधिकारी ने बताया आवेदक के पास आने वाले मैसेज में लिखा होगा- आपके पासपोर्ट नंबर .... की वैधता दिनांक ... को समाप्त हो जाएगी। री-इश्यू के लिए http://passportindia.gov.in पर या मोबाइल पर एम-पासपोर्ट सेवा एप पर आवेदन करें। इस मैसेज से फर्जी वेबसाइट पर भी अंकुश लगेगा क्योंकि इस मैसेज में आधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2020 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
