18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ओला-उबर की तरह ऐप से बुक कर सकेंगे 108 एंबुलेंस , मरीज दें सकेंगे अपना फीडबैक, जानिए कैसे

अब आप निजी टैक्सी के रूप में एंबुलेंस बुक कर निजी अस्पताल जा सकेंगे.....

less than 1 minute read
Google source verification
ambulance-services-wise-or-vice-usage.jpg

ambulance

भोपाल। बीमारी या दुर्घटना के दौरान अस्पताल जाने के लिए अब आप 108 एंबुलेंस या जननी एक्सप्रेस को निजी टैक्सी के रूप में बुक कर निजी अस्पताल जा सकेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अब एंबुलेंस सेवा को और प्रभावशाली बनाने पर काम कर रहा है। इसके लिए एक ऐप तैयार किया जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा एंबुलेंस को बुक किया जा सकेगा। दो से तीन महीने में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

फिलहल 108 एंबुलेंस मरीजों को सिरकारी अस्पताल ही ले जाती है। वही कॉल करने पर कई ब लइन व्यरत मलती , जससे मरीजों को दिक्कत होती है।

खराब फीडबैक पर अधिकारी करेंगे बात

ऐप में टैक्सी की तर्ज पर एंबुलेंस को भी फीडबैक दिया जाएगा। खराब फीडबैक होने पर अधिकारी खुद मरीज से बात कर कमियों को दूर करेंगे। जिकित्जा हेल्थ केयर के मार्केटिंग मैनेजर तरुण सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में लॉकेशन बताने वाली अत्याधुनिक सुविधा भी जो ज रही । इससे मीज घर ढूंढने में आसानी होगी।

इस बारे में जितेन्द्र शर्मा, प्रोजेक्ट हेड, चिकित्जा हेल्थ केयर का कहना है कि हम लगातार लोगों को बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। शासन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर 108 एंबुलेंस सेवा को लगातार आधुनिक तकनीक से लैस किया जाता रहेगा जिससे मरीजों को ज्यादा सम्पर्क सुविधाएं प्राप्त हों।