18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के पानी में नहीं होगा फ्लोराइड, पढ़ें सरकार कैसे पानी को बनाएंगी मिनरल वॉटर

एम्प्री के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आईबी सिंह ने यह फिल्टर बनाने का दावा किया है। यह फिल्टर बिना बिजली के एक से तीन लीटर प्रति घंटा पानी का फिल्ट्रेशन कर उसमें से फ्लोराइड अलग कर सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Sumeet Pandey

Aug 02, 2017

bhopal

bhopal

भोपाल.
सीएसआईआर- एम्प्री ने पानी से फ्लोराइड निकालने का नैनोएडसोर्वेंट आधारित एक घरेलू फिल्टर मॉडेम विकसित किया है। अभी तक बड़े स्तर पर फ्लोराइड केा पानी से निकालने वाले संयंत्र तो उपलब्ध थे लेकिन घरेलू उपकरण नहीं था। इसलिए यह घरों में भी उपयोग किया जा सकता है। इसके उपयोग से पेयजल में ज्यादा फ्लोराइड के कारण होने वाली फ्लुरोसिस बीमारी से बचा जा सकता है।

एम्प्री के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आईबी सिंह ने यह फिल्टर बनाने का दावा किया है। यह फिल्टर बिना बिजली के एक से तीन लीटर प्रति घंटा पानी का फिल्ट्रेशन कर उसमें से फ्लोराइड अलग कर सकता है। डॉ सिंह के अनुसार उन्होंने नैनोएडसोर्बेंट को पारंपरिक सेडीमेंट रिमूवल फिल्टर में समावेश करने की नैनोकोटिंग आधारित एक नई तकनीक विकसित की है। यह तकनीक घरेलू स्तर पर पीने के पानी में फ्लोराइड कम करने में काफी उपयोगी होगी। उन्होंने सस्ता नैनोएडसॉर्वेंट भी बनाया है। इससे पानी का ट्रीटमेंट खर्च बहुत कम हो जाएगा। यह फिल्टर मोडेम यूजर फ्रैंडली है। इसमें पानी ओवरहैड टैंक से सीधे फिल्टर मोडेम में आता है और शुद्ध पानी मोडम के आउटपुट से निकलता है, जिसे बर्तनों में भरकर रखा जा सकता है। ट्रीटेड वाटर किसी भी प्रकार के दूसरे प्रदूषण से मुक्त है और इसमें पानी के सभी आवश्यक तत्व मौजूद रहते हैं।



बचे हुए नैनोएडसॉर्वेंट का पेंट या सिरेमिक इंडस्ट्री में उपयोग

इसमें उपयोग किया गया नैनोएडसॉर्वेंट तीन रीजेनरेशन के बाद पेंट तथा सिरेमिक टाइल्स बनाने की इंडस्ट्रीज में उपयोग किया जा सकता है। डॉ सिंह ने बताया कि कई कंपनियों ने भी इस फिल्टर मोडेम को देखा और उसे अपनाने की इच्छुक हैं। कुछ और आवश्यक मॉनीटरिंग के बाद सीएसआईआर-एम्प्री यह टेक्नोलोजी ट्रांसफर कर सकेगा। एम्प्री के कार्यकारी निदेशक डॉएसएस अमृतफले के अनुसार यह तकनीक फ्लोराइड के अलावा दूषित पानी में से आर्सेनिक, क्रोमियम, लैड, कैडमियम आदि को अलग कर पीने योग्य बनाने में भी उपयोगी होगी। इसके साथ इंडस्ट्रियल वेस्ट में से हैवी मेटल्स अलग करने में भी उपयोग की जा सकेगी।


ये भी पढ़ें

image