
भोपाल.
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ओवायटी यानि स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना में मामूली बदलाव किया है। इसके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था भी की। प्रबंधक ओएंडएम इन आवेदनों पर प्रक्रिया पूरी करेंगे। स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना (ओवायटी) के वर्क ऑर्डर जारी करने का काम प्रबंधक ओएंडएम जारी करेंगे। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। ट्रांसफार्मर स्थापित होने के बाद संबंधित सहायक प्रबंधक/प्रबंधक की अनुशंसा पर उप महाप्रबंधक ओएंडएम एजेंसी को कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी करेंगे और इसके आधार पर कंपनी नियमानुसार ट्रांसफार्मर की चार्जिंग करेगी। इसके बाद ट्रांसफार्मर से उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। किया जाएगा जिसके आधार पर कंपनी के नियमानुसार ट्रांसफार्मर की चार्जिंग की जाएगी। कंपनी के अनुसार इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं के ओवायटी योजना में ट्रांसफार्मर स्थापना के काम तेज गति से होंगे। योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्राप्त आवेदन पर ''अ'' श्रेणी के ठेकेदारों से काम कराया जाता है।
Published on:
26 Sept 2024 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
