17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NSS का मैराथन दौड़ के माध्यम से एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान

- करीब 200 युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया

3 min read
Google source verification

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के महाविदयालयों में संचालित रेड रिबन क्लबों के माध्यम से जिला स्तर / विश्वविद्यालय स्तर की रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता म.प्र. एड्स नियंत्रण समिति / नाको तथा म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत एचआईवी / एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता के लिए शुक्रवार 22 सितंबर 2023 को आयोजित की गई।

इस मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएसएस महाविद्यालय की संगठन व्यवस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा ज्ञान विज्ञान भवन के मुक्ताकाश में 17 से 25 आयुवर्ग के युवाओं के साथ शुक्रवार सुबह 8 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह मैराथन ज्ञान विज्ञान भवन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण करते हुए वापस ज्ञान विज्ञान भवन में समाप्त हुई। इस दौरान करीब 200 युवाओं ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता प्रदान की। विश्वविद्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागी 24 सितंबर को टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तर मैराथन विधा में सहभागिता करेंगे।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता छात्र एवं छात्राओं को अलग- अलग क्रमशः 3500, 2500 व 1500 रूपए का पुरस्कार दिया गया। वहीं सांत्वना वाले 4 छात्र-छात्रा विजेताओं को 1000 रूपए से पुरस्कृत किया गया। छात्रा प्रतिभागी में प्रथम स्थान तन्‍वी डोडवे बीएसएसएस कॉलेज भोपाल, दवितीय स्थान शिवानी उईके जेएच कॉलेज बैतूल,तृतीय स्थान प्रमिला धुर्वे गर्ल्स कॉलेज बैतूल, छात्र प्रतिभागी में विमलेश कुमार मध्यांचल विश्वविद्यालय भोपाल प्रथम, राहुल कुमार रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वितीय, मिथुन कुमार जेएच कॉलेज बैतूल तृतीय स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल प्रो. एस के जैन उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. आर के विजय, क्षेत्रीय निदेशक मध्यप्रदेश डॉ. अशोक कुमार श्रोती, कुल सचिव आई के मंसूरी, संयुक्त सचिव मध्यप्रदेश एड्स नियंत्रण समिति सविता ठाकुर, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राज्य नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब डॉ. अनन्त कुमार सक्सेना, डी एस डब्लू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, ई टी आई प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो बरकतउल्ला विवि भोपाल राहुल सिंह परिहार, डॉ. डीबी सिंह संगठक महाविद्यालय की ओर से एचआईवी एड्स को समूल्न नष्ट करने के लिए युवाओं से आहवान किया गया।

मैराथन प्रतियोगिता के माध्यम से अतिथियों ने एचआईवी / एड्स पर नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने सुरक्षित और जिम्मेदार यौन व्यवहार को प्रोत्साहित करने एचआईवी / एड्स से सम्बंधित सेवाओं को बढ़ावा देने और बुनियादी ज्ञान बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया। साथ हीएचआईवी / एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।

अब अगले सप्ताह नुक्कड़ नाटक तथा रील मेकिंग प्रतियोगिताओं का भी विश्वविदयात्रय स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजन किया जाएगा जिसके लिए कुलपति ने इस प्रकार की गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सहभागिता करने का संदेश दिया, जिससे सर्वांगीण विकास के साथ वह अपने जीवन पथ पर भी आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर सविता ठाकुर ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की ओर जोर दिया, वहीं डॉ आरके विजय और अशोक श्रोति ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास को सामने रखा। इस कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह परिहार द्वारा और आभार प्रदर्शन डॉ पवन मिश्रा डीएसडब्ल्यू दवारा किया गया।