23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET Results 2019 : मध्यप्रदेश के तीन कैंडिडेट भी टॉपर्स की लिस्ट में, यहां देखें रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश के तीन कैंडिडेट्स ने मेरिट में स्थान बनाया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 05, 2019

result


भोपाल। देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली NEET 2019 का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश के तीन कैंडिडेट्स ने मेरिट में स्थान बनाया है। होशंगाबाद के राघव दुबे को दसवां स्थान मिला है। अभिषेक राजपूत को 35वां और बेस्ट फीमेल कैंडिडेट की सूची में कीर्ति अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहीं।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को neet 2019 ( नीट 2019 ) का रिजल्ट घोषित कर दिया। खास बात यह है कि देशभर की टॉपर लिस्ट में मध्यप्रदेश के तीन कैंडिडेट ने मेरिट में जगह बनाई है। बेस्ट 20 फीमेल कैंडिडेट्स की सूची में कीर्ति अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

neet exam 2019 का आयोजन 5 मई से 20 मई के बीच हुआ था। इस परीक्षा में देशभर से 15,19,375 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट 2019 में मध्यप्रदेश के 53391 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें 26773 ने क्वालिफाई किया है। नीट 2018 में मध्यप्रदेश से 50.94 फीसदी परीक्षार्थी क्वालिफाई हुए थे। इस बार 50.15 स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए।

NTA NEET Answer Key 2019
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट 2019 परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी की है।nta neet answer key 2019 को 29 मई को जारी कर दिया था, इस पर आपत्ति के लिए आखिरी तारीख 2019 दी गई थी। अब फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। इस आधार पर रिजल्ट भी जारी हो गया है। इस आंसर-की को एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देखा जा सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने नीट 2019 परीक्षा दी है, वे आंसर-की में सही जवाब देख सकते हैं। आंसर-की देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दी जा रही है। इस पर क्लिक करके आप आंसर-की आसानी से देख पाएंगे।

यह भी रहे अव्वल
-राजस्थान के नलिन खंडेलवाल को ओवर ऑल पहली रैंक मिली है।
-दिल्ली के भाविक बंसल दूसरे नंबर रहे।
-उत्तरप्रदेश के अक्षत कौशिक तीसरे नंबर पर रहे। हरियाणा में स्वास्तिक को चौथी, उप्र के अनंत जैन को पांचवा, यूपी के ही ध्रुव कुशवाहा को आठवां, दिल्ली के मरीह राय को दसवां स्थान मिला है।

MUST READ

परीक्षा में किताब साथ ले जा सकेंगे शिक्षक, लेकिन रिजल्ट रहेगा गोपनीय