15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC NET समेत सात परीक्षाओं की आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

UGC NET 2020 Registration date extended: परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ा दी है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Apr 01, 2020

UGC NET समेत सात परीक्षाओं की आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

भोपाल/ देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल कोरोना के रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन होने से बच्चों के स्कूल, ऑफिस, ट्रैन सहित कई सेवाएं फिलहाल बंद है। इसके अलावा लॉकडाउन के चलते सभी प्रतियोगी परीक्षाएं और प्रोफेशनल परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET सहित सात परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ा दी है।

पढ़ें ये खबर- सरकार का बड़ा फैसला: ज़रूरत पड़ने पर अब आप निकल सकते हैं अपने EPF से आधी रकम

इन परिक्षाओं की तारिखें बढ़ी आगे

इस बारे में एनटीए ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि जेएनयू दाखिले, इग्नू पीएचडी और एमबीए प्रवेश परीक्षा, अखिल भारतीय होटल प्रबंधन परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है। इसके अलावा UGC NET, CSIR NET और आयुष पीजी एड्मीशन की तारीखें भी बढ़ा दी गई हैं। इससे पहले एनटीए ने अप्रैल में होने वाले JEE मेन और मई में होने वाले NEET-UG 2020 को भी कोरोना के चलते स्थगित कर दिया है।

पढ़ें ये खबर- वर्क फ्रॉम होम: काम के बीच कर लें ये 5 बेहद आसान एक्सरसाइज, भाग जाएगी नींद, सुस्ती

देश में संक्रमण के मामले 1000 के पार

देशभर में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या कुल 1 हजार 637 हो गई है और मध्यप्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता है रहा है। यहां कोरोना वायरस के अबतक 87 मामले सामने आए हैं। इंदौर में 63, जबलपुर 8, भोपाल 4, शिवपुरी 2, उज्जैन 7 और ग्वालियर में 2, खरगोन में 1 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर के तीन और उज्जैन के दो मरीजों की मौत हुई है।