28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारी-कर्मचारियों को नए तरीके से लगानी होगी ‘अटेंडेंस’, होंगी नई नियुक्तियां

MP News: नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने विभिन्न निकायों के अध्यक्षों के साथ बैठक में यह जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में अधिकारी-कर्मचारियों की समय पर उपिस्थति सुनिश्चित करने के लिए जल्द फेस फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (एफआरएएस) लागू किया जाएगा। इसमें पारदर्शिता के साथ सभी को चेहरा दिखाकर अटेंडेंस लगानी होगी। कर संग्रहण में भी सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने विभिन्न निकायों के अध्यक्षों के साथ बैठक में यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का सुझाव

बैठक में सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया भी मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने शहरी क्षेत्रों की भूमि पर वर्षों से रह रहे नगरवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का सुझाव दिया। कहा कि प्रदेश में अमृत योजना के अंतर्गत 12 हजार करोड़ से विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। कर संग्रहण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के बारे में बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को 100 करोड़ की राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Metro Project: 'ओरेंज' और 'ब्लू लाइन' के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

अब होंगी नई नियुक्तियां

आयुक्त ने नए पदोन्नति संबंधी आदेश की जानकारी भी दी। कहा कि इस आदेश से नगरीय निकायों में सफाई मित्र, माली जैसे आवश्यक पदों पर पदोन्नति और नई नियुक्तियां की जा सकेंगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में ई-व्हीकल्स के उपयोग को प्रोत्साहित करें। आयुक्त ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पर्यावरण के संतुलन के लिए हरित क्षेत्र के विस्तार की आवश्यकता है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में पार्कों के रख-रखाव की तरफ भी नियमित रूप से देखभाल की जरूरत है।