
50 बुजुर्ग मिलकर बनाते है हर वर्ष सवा लाख शिवलिंग
भोपाल/कोलार. भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास में शिवलयों में रुद्राभिषेक के साथ ही पार्थिव शिवलिंग आदि धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। कोलार स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में रहने वाले 50 से बुजुर्ग पांच बरस से हर साल श्रावण मास में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करते हैं।
इन सभी को सावन के अंतिम सोमवार को मां नर्मदा में प्रवाहित किया जाता है। इस साल भी अपना घर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने सवा लाख र्पािर्थव शिवलिंग का निर्माण किया और सोमवार को इन्हें विशेष पूजा-अर्चना के साथ नर्मदा नदी में विसर्जित किया। अपना घर की संचालिका माधुरी मिश्रा ने बताया कि आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्ग अपने-अपने क्षेत्रों में एक्सपर्ट हैं।
श्रावण मास की शुरुआत से ही सभी बुजुर्ग एक साथ मिलकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण शुरू कर देते हैं। इस कार्य में राखी साकल्ले, साधना पाठक, नूपुर अस्थाना, अंजलि श्रीवास्तव आदि विशेष सहयोग करती हैं।
धूमधाम से मनाए जाते हैं सभी त्योहार
अपना घर वृद्धाश्रम में श्रावण मास के साथ ही रंंगपंचमी, 15 अगस्त, जन्माष्टमी, राखी, दिवाली पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. माधुरी मिश्रा का कहना है कि आश्रम में जन्माष्टमी की भी तैयारी चल रही हैं, जिसमें आश्रम के सभी सदस्य भक्तिभाव में धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कोई कृष्ण बनेगा तो कोई राधा।
सावन में झूले का लेते हैं आनन्द
सावन महीने में बच्चों को तो झूला झूलते आसानी से देखा जा सकता है ,लेकिन अगर बुजुर्गो को झूले का आनन्द लेते हुए देखना है तो आप यहां पर आकर इन बुजुर्गों के साथ अपना दुख दर्द बांट सकते हैं।
हरियाली तीज है इनके लिए खास
आश्रम में प्रतिवर्ष हरियाली तीज का आयोजन किया जाता हैं। इस खास मौके पर आश्रम की सभी बुजुर्ग महिलाएं हरे रंग साड़ी पहनकर एक साथ हरियाली तीज को मनाती हैं।
Published on:
23 Aug 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
