
इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट आर्थिक राजधानी में होने के बाद अब ओमीक्रॉन के लक्षणो को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इन्दौर में 9 मरीजों में पुष्टि के बाद भोपाल में कोरोना संक्रमितों के लक्षण ओमीक्रॉन से मिलते जुलते हैं। प्रदेश में मिलने वाले नए संक्रमितों में अभी ओमीक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई हैं।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को डेल्टा वैरियेंट की तुलना में कई गुना ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। अब भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में सर्दी-खांसी और बुखार को प्राथमिक लक्षणो के रूप में देखा जाता था।
वर्तमान में मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों को सर्दी-खांसी की समस्या हो जाती है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच इसके लक्षणो को लेकर लोग जानना चाहते हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. राकेश मालवीय के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो लक्षण (omicron symptoms) आम सर्दी-जुकाम से अलग हैं, अगर इनकी पहचान कर ली जाए तो संक्रमण से बचा जा सकता है।
ओमिक्रॉन के लक्षण
दुनिया में ओमिक्रॉन की दहशत के बीच इसके व्यवहार को समझने के लिए लगातार अध्ययन किया जा रहा है। डॉक्टर्स की माने तो ओमिक्रॉन के लक्षण कोरोना के वास्तविक स्ट्रेन से अलग मिले हैं। कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट्स आने से इसके लक्षणो में भी बदलाव आता जा रहा है। इसके जो लक्षण सामने आए हैं उनमें सिर दर्द और थकान है। कुछ सामान्य लक्षणों में हल्का बुखार, गले में चुभन और शरीर में बहुत ज्यादा दर्द इसके खास लक्षण हैं।
तीन गुना अधिक संक्रामक
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पिछले वैरियेंट की तुलना में ओमीक्रॉन (omicron) तीन गुना अधिक संक्रामक है। जिसकी वजह से ये ज्यादा लोगों और तेजी से फैसलता है। खास बात यह है कि ये वैरियेंट कोरोना रोधी वैक्सीन और इम्यूनिटी को भी बायपास कर सकता है। अब तक की जांच में सामने आया है कि ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा (Delta Variants) की तरह गंभीर नहीं हैं लेकिन इसका प्रसार बहुत तेजी से होता है। और यदि डेल्टा के साथ ये म्यूटेंट बना तो तबाही मचा सकता है।
Updated on:
28 Dec 2021 04:39 pm
Published on:
25 Dec 2021 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
