30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 फीट गहराई में अटकी थी बच्ची, मां की पुकार सुनते ही करुण स्वर में बोली मासूम- मम्मी आ जाओ…

खेल-खेल में सूखे बोरवेल में गिर गई एक साल की बच्ची  

2 min read
Google source verification
chp_child.jpg

सूखे बोरवेल में गिर गई एक साल की बच्ची

छतरपुर. मध्यप्रदेश में बोरवेल में गिरी एक मासूम बच्ची को बचा लिया गया है. छतरपुर जिले में एक साल की यह बच्ची खेल-खेल में 80 फीट गहरे सूखे बोरवेल में गिर गई और 15 फीट पर जाकर अटक गई थी. पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू आपरेशन कर रात 1 बजे उसे सुरक्षित निकाल लिया. 10 घंटे तक बोरवेल में जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही बच्ची ने इस दौरान अपनी मां से करुण गुहार भी लगाई थी.

जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दौनी गांव में गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे यह घटना घटी. गांव के राजेश कुशवाहा के खेत में सूखे बोरवेल में उसकी एक साल की बच्ची दिव्यांशी गिर गई। मां रामसखी और दो बड़ी बहनों के साथ खेत पर गई दिव्यांशी को बोरवेल में गिरता देख बड़ी बहन ने शोर मचाया। मां भी दौड़ी और फिर घटना की जानकारी मिलते ही उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरु कर दिया।

मासूम दिव्यांशी बोरवेल में 15 फीट की गहराई में अटक गई थी। उसको निकालने के लिए जिला प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया। वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंच गए. एसडीईआरएफ के साथ ही सेना की मदद ली गई. जेसीबी से समानांतर गड्ढा खोदा गया। रात करीब 12:47 बजे तक टीम बच्ची के पास पहुंच गई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

दिव्यांशी को निकालने के लिए पुलिस, एसडीआईआरफ के साथ ही सेना के जवान बिना थके जुटे रहे। आखिरकार बोरवेल के अंधेरे गड्‌ढे से दिव्यांशी को बाहर आता देख वहां मौजूद लोग खुशी से चहक उठे. मां की आंखों से तो आसूं छलक आए। मां रामसखी ने बताया कि तीनों बेटियां खेल रहीं थीं तभी दिव्यांशी बोरवेल में गिर गई। मैं वहां पहुंची तो उसके रोने की आवाज सुनाई दी। रेस्क्यू के दौरान मैंने उससे बात भी की। जब मैंने पूछा- दिव्यांशी तू अच्छी है ना तो उसने करुण स्वर में कहा- मम्मी आ जाओ...

बच्ची को सुरक्षित रखने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार जारी रखी गई थी। इसके अलावा उस पर कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी। दिव्यांशी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। बच्ची को बाहर निकालने के बाद एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से बच्ची का चेकअप करवाकर अस्पताल भिजवा दिया गया।

Must read- बोरवेल में 10 घंटे तक फंसी रही एक साल की मासूम, Video में देखें दिल दहलानेवाला मंजर