25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विचारधारा के आधार पर बटा हुआ देश कभी तरक्की नहीं कर सकता है

वाल्मी में वतन को जानों कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता एवं समाजिक समरसता पर हुआ व्याख्यान

2 min read
Google source verification
news

विचारधारा के आधार पर बटा हुआ देश कभी तरक्की नहीं कर सकता है

भोपाल। मनुष्य संभावनाओं का पुंज है, वह प्यार और मोहब्बत से जीना चाहता है। कोई नहीं चाहता कि किसी का खून बहे। कश्मीर की खूबसूरत वादियों को हमने फिल्मों के माध्यम से देखा है और आज इतनी खूबसूरत जमीं पर इस तरह का मंजर क्यो हैं? जहां आज हर दस कदम पर एक फौजी खड़ा है। समाधान तो बातचीत से ही संभव है हम मिलकर भाईचारे को कायम रखे। यह विचार एमसीयू के कुलसचिव संजय द्विवेदी ने जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान भोपाल में व्यक्त किए। वे नेहरू युवा केन्द्र संगठन गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वतन को जानो कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

प्रतिभा का विस्फोट होना अभी बाकी है

उन्होंने कहा कि भारत के नौजवानों के पास कई अवसर हैं उनकी प्रतिभा का विस्फोट होना अभी बाकी है जरुरत है उसे सही दिशा देने की। विश्व के कई देश प्रगति के सौंपान पर पहुंच गए है, लेकिन प्रगति की भी एक सीमा होती है। हमें वही कार्य करना चाहिए जिससे आनंद मिलता हो। भारत को परिवार की तरह देखना चाहिए मतभेद तो घर में भी होता है। हम परवाह करने वाले लोग हैं।

मदद करना हमारा स्वभाव है, और यही इंसानियत हैं। कश्मीर के सभी साथियों से आव्हान करते हुए कहा कि अच्छे लोगों का एक समूह होना चाहिए। लोगों को यह पता होना चाहिए कि कश्मीर में बारुद के कारखाने नहीं बल्कि एक समय में तंत्र साधना का प्रमुख केन्द्र रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र पर हमें गर्व होना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हर आदमी के लिए जगह है। संविधान सभी को बराबरी का हक देता है लेकिन सरकारें भेदभाव करती हैं।

हम सबको मिलकर मुल्क की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए

वहीं, वक्ता प्रो. डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि भाषा, संस्कृति, खान-पान और रहन-सहन भिन्न हो लेकिन हम सब की तहजीब एक हैं। विचारधारा के आधार पर बटा हुआ देश कभी तरक्की नहीं कर सकता है। हम सबको मिलकर मुल्क की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए। विष्णु पुराण का उद्धरण देते हुए कहा कि विष्णु पुराण में वर्णित है कि कश्मीर वह भूमि हैं जहां देवता भी आने के लिए तरसते हैं।

आतंकवाद आज की चुनौती नहीं है यह तो हजारों सालों से चला आ रहा,वस मुखौटे बदलते रहते हैं। जिसने कश्मीर नहीं देखा और रश्क होना चाहिए। दूसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय कवि और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौधरी मदन मोहन समर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वतन को जानने से पहले स्वयं को जानना होगा। मीडिया में जैसा दिखाया जा रहा है वैसा वास्तव में नहीं है। कश्मीर की गलियों में भी वैसा ही सुकून है जैसा हमारे यहां। कश्मीरी युवाओं ने मानव संग्रहालय और शौर्य स्मारक की विजिट भी की।