
पापा के सपोर्ट से हासिल किया मुकाम
भोपाल. जीवन में सफल होने के लिए अपनों का सपोर्ट मिलना बहुत जरूरी है। मुझे जब फिल्म संजू में 'बाबा बोलता है अभी बस हो गया... गाने का ऑफर मिला। पहले तो मेरे लिए यह सपना जैसा लग रहा था। लेकिन हकीकत में जब यह सपना साकार हुआ।
तो महसूस हुआ किपापा के कारण यह मुकाम हासिल किया और दूसरे संजय दत्त ने ही मुझे नई पहचान दी है। ये कहना है भोपाल की सिंगर सुप्रिया पाठक का। उन्होंने बताया कि पापा अगर मुझे जबरदस्ती मुंबई नहीं भेजते, तो शायद यह पहचान मुझे नहीं मिलती।
पिता ने किया त्याग
सुप्रिया ने बताया कि मेरे कॅरियर के लिए पिता ने बहुत त्याग किया है। बैतूल के एक गांव में पापा निर्मल पाठक एसबीआई में कार्यरत थे। वे भी अच्छा गाते थे। मेरा सपना प्लेबैक सिंगर बनना है। इसे पूरा करने के लिए पापा बैंक की नौकरी से वीआरएस लेकर भोपाल आ गए। इस दौरान मेरी मां की आंख में चोट लग गई थी।
उनकी स्थिति बहुत खराब हो गई थी। उनका ऑपरेशन के लिए भोपाल आना पड़ा। इस तरह भोपाल शिफ्ट हो गए। मां चाह रही थीकि मैं मुबंई न जाऊ, पर पापा ने मुझे सिगिंग में कैरियर बनाने का अवसर देते हुए मुझे मुंबई भेजा। हालंकि मां को बीमारी की हालत में छोडऩे की हिम्मत मुझमें नहीं थी। फिर पापा की बात को मैं टाल भी नहीं सकती।
सफर सारेगामापा.. से
सुप्रिया ने बताया कि संगीत में मेरा सफर सारेगामापा.. से सफर शुरू हुआ। भोपाल में पंडित सज्जनलाल ब्रह्म भट्ट से संगीत की शिक्षा ली। स्व. सरवर हुसैन से लाइट म्युजिक सीखा। लेकिन पहले गुरु तो मेरे पिता हैं, वे बहुत अच्छा गाते हैं। मैं सारेगामापा की कंटेस्टेंट रही, वाइस ऑफ इंडिया में गाने का मौका मिला।
गायक शान के साथ एंकरिंग की। मेरे बॉलीवुड करियर में मेरा सपोर्ट संदेश शांडिल्य ने किया, जिनका मैं आभारी हूं। मुझे जुबिन नौटियाल और अरिजीत सिंह के साथ भी गीत गाने का मौका मिला है। वे इन दिनों एक अरेबिक गाने पर काम कर रही हैं। सुप्रिया का सिगिंग शो रवींद्र भवन, भोपाल में 15 सितंबर को होगा।
संजू का मिला आशीर्वाद
सुप्रिया कहती हैं कि संजय दत्त (संजू) को सभी बाबा कहते हैं। मेरे लिए वो सचमुच के बाबा हैं, आशीर्वाद देने वाले। उन्होंने आवाज सारेगामापा.. सुनी, तो अपने पीए विक्रम जी से कहकर मुझे बुलवाया और फिर फिल्म संजू में बाबा बोलता है... रिकार्ड करवाया। आज यह गाना सुपरहिट हो गया है।
Published on:
11 Aug 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
