अवकाश के दिन भी खुलेंगे कार्यालय, नगर निगम के जोन व वार्ड कार्यालय मंगलवार को अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे।
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने नवंबर माह में कई अवकाश घोषित किएं. मध्यप्रदेश में प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया था। सभी सरकारी कर्मचारी 1 नवंबर को आधे दिन काम करने के बाद सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने चले गए थे। इस बार दफ्तरों में 4 नवंबर को नामदेव जयंती का अवकाश भी दिया गया था। अब सरकार ने नवंबर माह का एक अवकाश खत्म कर दिया है. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
नगर निगम के जोन व वार्ड कार्यालय मंगलवार को अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। 11 नवंबर को लोक अदालत की तैयारियों की वजह से इन कार्यालयों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। यहां नगर निगम के वसूली संबंधी सभी काम सामान्य कार्य दिवस की तरह ही होंगे। ऐसे में यदि आपको निगम कार्यालय में कोई काम है तो वहां पहुंचकर उसे करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया गया था। इस दिन पूरे प्रदेश में सरकारी आयोजन होने के कारण आधे दिन का ही काम हुआ था। सभी कर्मचारी और अधिकारी आधे दिन काम कर सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव मेहताब सिंह ने सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित होने के बाद इसके बाकायदा लिखित आदेश भी जारी किए थे। नगर निगम में भी कर्मचारियों ने आधे दिन ही काम किया था. अब उन्हें मंगलवार को पूरे दिन काम करना होगा.
कई दिनों की सरकारी छुट्टी
हालांकि सरकार ने नवंबर माह में कई अवकाश घोषित किए हैं. इस बार दफ्तरों में 4 नवंबर को नामदेव जयंती का अवकाश था। इसके अलावा 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती का अवकाश घोषित किया गया था. माह में शनिवार के अवकाश के अलावा चार रविवार भी पड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश के सरकारी कैलेंडर के मुताबिक नवंबर में करीब 10 दिन का सरकारी अवकाश है।