25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तिहाई आबादी कोरोना वैक्सीन से दूर, 72 लाख लोगों को दूसरी डोज की है दरकार

अब तक 91,64,565 लोगों को टीका, दूसरी डोज के लिये 45 + उम्र के लोग कतार में प्रदेश में वैक्सीन का टोटा, ग्रामीण क्षेत्रों में 2.20 लाख लोगों का तो अभी नंबर ही नहीं आया, वैक्सीन की कमी से बने हालात संपूर्ण टीकाकरण में लग सकता है लंबा समय।

2 min read
Google source verification
coronavirus_vaccine_update.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में 99 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। अब 72 लाख लोगों को दूसरे डोज की सख्त जरूरत है। इनमें 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के सबसे ज्यादा लोग हैं, लेकिन वैक्सीन की कमी के टीकाकरण कार्य धीमा चल रहा है। इधर, 18 साल से ज्यादा आयु बर्ग के पौने दो लाख से ज्यादा लोग पहला डोज लगवा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर को कोवैक्सीन लगाई गई है। यानी इन्हें भी 28 दिन बाद दूसरे डोज की जरूरत होगी।

वही भोपाल में कोरोना टीकाकरण की संख्या बढ़ी है, लेकिन अभी भी एक-तिहाई आबादी इससे दूर है। शहरी क्षेत्र में दो लाख लोग दूसरे टीके का इंतजार कर रहे हैं, तो ग्रामीण क्षेत्र की 2.2 लाख लोग टीकाकरण से दूर हैं। बड़ी संख्या में 18 से 44 साल आयु वर्ग वाले कोविन ऐप और आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, लेकिन स्लॉट नहीं मिल रहा। एसे में वैक्सीन की कमी के बीच संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य कब पूरा होगा, अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

मार्च में नगर निगम चुनावों के लिए तैयार 85 वाडों की सूची में 18 लाख 56 हजार 648 मतदाता हैं, जबकि जिले में कुल टीकाकरण 6 लाख 9 हजार 61 लोगों का हुआ है। इसमें बैरसिया और ग्रामीण क्षेत्र भी हैं। टीकाकरण की ये संख्या निगम वार्ड की मतदाता संख्या का एक-तिहाई भी नहीं है। इसमें ग्रामीण आबादी शामिल नहीं है। उसे भी जोड़ लें तो आंकड़ा और कमजोर हो जाएगा। शहरी क्षेत्र में ही दो लाख लोग दूसरे टीके के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं, इनमें से 40 हजार के पहले टीके का डाटा पोर्टल पर नहीं है। एसे में दूसरे टीके पर संशय है।

18 प्लस के 7 लाख लोग कतार में
जिले में 18 से 44 साल आयु वर्ग में 8 से 9 लाख लोगों को टीका लगना है। अभी तक 18 से 30 आयु वर्ग के 37, 262 और 31 से 45 आयु वर्ग के 60 हजार 35 लोगों को टीका लगा है। यानी 18 से 45 आयु वर्ग का ये आंकड़ा 97 हजार 299 है। अभी सात लाख लोग और इस आयु वर्ग के हैं, जो टीका के लिए कतार में हैं।
Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े
52 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे पॉजिटिव
कोरोना संक्रमितों की दैनिक रिपोर्ट में ५२ फीसदी मरीज ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे हैं। एसे में यहां रोज एक हजार टीका लगना कम है। कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि जल्द ही सेंटरों की संख्या बढ़ाएंगे।

ठीक नहीं ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति
187 पंचायतों और बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 3 लाख आबादी है। मार्च में हर गांव के पंचायत भवन में टीकाकरण हो रहा था। 10 अप्रेल के बाद से रोज एक हजार टीका लग रहा है। करीब 80 हजार लोगों को टीका लगा है। इसमें 50 हजार पहले टीके वाले नहीं जानते दूसरा कब लगेगा। हुजूर ग्रामीण में 55 हजार को टीका लगा है, बैरसिया में रफ्तार धीमी है।

भोपाल जिले में 1 लाख 35 हजार को लगी दो डोज राजधानी में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को मिलाकर 1 लाख 35 हजार लोगों को दोनों टीका लगा है। 3 लाख 35 हजार 678 लोगों को दूसरी डोज लगनी है। इसमें से दो लाख लोग शहरी क्षेत्र में हैं। बाकी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिनको दूसरी डोज लगनी है। वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान की गति धीमी पड़ रही है।

Must see: कोरोना की तीसरी लहर से बचपन बचाने की तैयारी