आरकेएमपी स्टेशन पर सबसे सख्त कार्रवाई होगी, यात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई
भोपाल. रानी कमलापति स्टेशन यानि आरकेएमपी पर बीड़ी-सिगरेट पीना अब बहुत महंगा पड़ेगा. आरकेएमपी स्टेशन परिसर में धूमपान पर पूरी तरह प्रतिबंध है।धूम्रपान करने पर आप पर अब एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। धूम्रपान की शिकायतों के बाद ऐसे लोगों पर एक हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है. यात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की जा रही है.
डेवलपर कंपनी बंसल पाथ.वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि परिसर में धूमपान पर पूरी तरह प्रतिबंध - रानी कमलापति स्टेशन पर बीते पांच दिनों में 18 युवाओं को धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई रेलवे व निजी डेवलपर कंपनी ने मिलकर शुरू की है। डेवलपर कंपनी बंसल पाथ.वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि परिसर में धूमपान पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
युवाओं को न्यूनतम 500 व अधिकतम 1000 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ रहा - पकड़े जाने वाले युवाओं को न्यूनतम 500 व अधिकतम 1000 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह धूम्रपान करते हुए बार.बार मिले तो और सख्त कार्रवाई हो सकती है।
यात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की जा रही
हालांकि पिछले पांच दिन में जो कार्रवाई की है वह काफी कम है क्योंकि स्टेशन परिसर में पहुंचने वाले युवाओं की अच्छी.खासी संख्या हो जाती है। यात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की जा रही है.