27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में पहली बार 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

4 हजार पीट पर खुलेगा पैराशूट, अगले माह से उज्जैन और भोपाल में होगा स्काई डाइविंग इवेंट

2 min read
Google source verification
patrika_2.png

मनीष कुशवाह
भोपाल. अभी तक आपने फिल्मों या रोमांचक खेलों से संबंधित टीवी कार्यक्रमों में हवाई जहाज से हजारों फीट की ऊंचाई से लोगों को कूदते और पैराशूट के जरिए जमीन पर सुरक्षित उतरते हुए देखा होगा। भोपाल-उज्जैन में ये इवेंट हवाई पट्टी के आसपास होंगे। इसकी वजह एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने के लिए हवाई पट्टी होना जरूरी है।

अब ये रोमांचक खेल पहली बार मध्यप्रदेश में होने जा रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की अगुआई में भोपाल और उज्जैन में स्काई डाइविंग इवेंट किया जा रहा है। दिल्‍ली की एक कंपनी इस इवेंट का जिम्मा संभालेगी। ये कंपनी फिलहाल हरियाणा में इवेंट करती है। इसमें भागीदारी करने वाले लोग हवाई जहाज से आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचेंगे और ट्रेन के साथ जमीन की ओर जम्प करेंगे। मध्यप्रदेश में एडवेंचरर्स टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ये कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़े: नियमों को ताक पर रखकर साठगांठ से होटल-रिसोर्ट अनुमति की तैयारी

4 हजार पीट पर खुलेगा पैराशूट
10 हजार फीट ऊंचाई से प्रतिभागी और ट्रेनर जम्प करेंगे। छह हजार फीट तक ये तकरीबन 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में रहेंगे। जमीन से करीब 4000 फीट ऊपर पैराशूट खुलेगा। हवा में ये पूरा सफर 5 से 7 मिनट का होगा। इस रोमांच का अनुभव 18 से 60 साल तक लोग कर सकेंगे। इसके लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।

यह भी पढ़े: सेटेलाइट के बाद अब ड्रोन से बन रही है जमीनों की कुंडली

ऐसा होगा कार्यक्रम
फरवरी के आखिरी सप्ताह में भोपाल में स्काई डाइविंग इवेंट का औपचारिक शुभारंभ होगा। दो दिन तक कंपनी के ट्रेनर स्का डाइविंग करेंगे। इसके बाद मार्च के पहले सप्ताह में चार दिन दो अलग-अलग टाइमिंग यानी सुबह 7.30 और 9.30 बजे स्काई डाइविंग होगी। एक बार की उड़ान में 4 प्रतिभागी ट्रेनर के साथ स्काई डाइविंग करेंगे। 1 बार स्काई डाइविंग में तकरीबन ३31 हजार रुपए खर्च करने होगे।