
स्टूडेंट के डाटा तैयार
भोपाल. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पढ़ाई और परीक्षा पर असर पड़ने लगा है. हालात को देखते हुए परीक्षाएं इस साल भी ऑनलाइन हो सकती हैं. इसके लिए तैयारी प्रारंभ भी हो गई है. बरकतउल्ला विवि सहित अन्य विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा विभाग ने ओपन बुक या ऑनलाइन परीक्षाएं लेने की प्रारंभिक तैयारी कर भी ली है.
उच्च शिक्षा विभाग ने अभी ऑफलाइन एग्जाम कराने के निर्देश जरूर दिए हैं पर तैयारी दोनों ही तरह के पैटर्न पर एग्जाम की है. इतना ही नहीं, कई विश्वविद्यालयों ने इसके लिए बाकायदा फैकल्टी और सभी कॉलेज प्रबंधन को कह भी दिया है. पिछले साल भी दिसंबर माह तक ऑफलाइन परीक्षा की ही बात थी, लेकिन जब मार्च में अचानक कोरोना केसेज बढ़ गए तो ऑफलाइन की बजाए ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा ली गई थी.
राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में भी सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन पैटर्न पर ही हो रहे हैं. इधर, बीयू से संबद्ध बीएसएसएस कॉलेज में भी सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन कराए जा रहे हैं. आरजीपीवी में परीक्षा 30 दिसंबर से प्रारंभ होगी जोकि मार्च 2022 तक चलेगी. इसके लिए इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आईयूएमएस) के माध्यम से तैयारी की गई है.
पिछले साल महाविद्यालयों में ओपन बुक पैटर्न पर एक्जाम के लिए पोर्टल बनाकर परीक्षा ली गई थी. इन पोर्टल का संचालन अभी भी चल रहा है. इस साल भी पोर्टल के माध्यम से बीयू से संबद्ध कॉलेजों में ओपन बुक पैटर्न से परीक्षा ली जा सकती है. इसके लिए बीयू के साथ ही हिंदी और भोज विवि में अध्ययनरत सभी नए स्टूडेंट का डेटा अपडेट कर लिया गया है.
तीनों ही विवि में तीन लाख विद्यार्थी की परीक्षा की तैयारी है. बीयू में इस सत्र में एडमिशन लेनेवाले सवा लाख स्टूडेंट का डाटा भी अपडेट किया गया है. उच्च शिक्षा विभाग सभी मान्यता कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब 12 लाख स्टूडेंट का डाटा अपडेट करवा रहा है.
Published on:
21 Dec 2021 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
