18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलुरु में किराए पर मकान दिलाने भोपाल के युवक से लूटे 82,000 रुपए

6 ट्रांजिक्शन करवा लिए और 80 हजार रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर ली

less than 1 minute read
Google source verification
crime.jpg

भोपाल। राजधानी भोपाल में ऑनलाइन फ्रॉड कर बैंक अकाउंड से रुपए निकालने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। शहर में एक और ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को दर्ज किए गए इस मामले में आरोपी ने 80 हजार से ज्यादा रुपए का गबन किया है।
दरअसल 23 वर्षीय शहर के एक युवक अब्दुल अयाज आलम की बैंगलुरु में जॉब लगी है। जॉब लगने के कारण वे वहां रहने के लिए किराए पर ऑनलाइन कमरा सर्च कर रहे थे। इसका फायदा ऑनलाइन फ्रॉडर ने उठाया। उसने रेंट के नाम पर अयाज से बातचीत करते-करते ही 6 ट्रांजिक्शन करवा लिए और 80 हजार रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर ली। तब तक अयाज को पता नहीं चल सका कि उनके साथ ठगी की जा रही है।

आरोपी ने मांगे और पैसे तो आया समझ
सोमवार को दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक अयाज को काफी देर तक पता ही नहीं चल पाया कि वे ठगी का शिकार हो रहे हैं। जब आरोपी ने 10 हजार रुपए और मांगे तब अयाज को शक हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में दी। मामले की जांच कर रहे एसआई धर्मेन्द्र जाट के मुताबिक कुछ ट्रांजिक्शन फेल हो गए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आगे की जांच की जा रही है।