
ग्राहकों को फंसाने के लिए भेजती हैं मैसेज
भोपाल. दशहरा दुर्गापूजा और दिवाली का त्योहार नजदीक है। बाजार में उत्सव का माहौल है। उपभोक्ता खरीदारी की योजना बना रहे हैं। ऐसे में लोगों को पैसे की जरूरत है। इसी जरूरत को भुनाने की तैयारी में हैं इंस्टेंट लोन दिलाने वाले एप। पुलिस का कहना है कि इनसे सावधान रहें। साइबर पुलिस ने अपील की है कि सस्ता कर्ज उठाकर आसान किस्तों में लौटाने वाले संदेशों से बचें। सस्ते कर्ज को देने वाले चीनए इंडोनेशिया पाकिस्तान जैसे देशों में बैठकर साइबर अपराध अंजाम दे रहे हैं। एक बार इनके चंगुल में फंस कर निजी जानकारियां हमेशा के लिए खो सकते हैं।
ऐसे बनाते हैं शिकार
कई बार बिना कागजात के भी लोन दे दिया जाता है। इस पर 30 से 35 फीसदी का सालाना ब्याज वसूला जाता है। तय तिथि पर लोन रिफंड नहीं होने पर प्रति दिन 3000 रुपए तक की पेनाल्टी लगाते हैं। 5 हजार रुपए के लोन पर प्रोसेसिंग और जीएसटी आदि के नाम पर 1180 रुपए तक की रकम काटकर महज 3820 रुपए दिए जाते हैं।
बचाव के यह तरीके इस्तेमाल करें
- केवाईसी दस्तावेजों की प्रति बगैर पहचान वाले व्यक्ति को न दें।
- शॉपिंग मॉल ऑनलाइन इनाम के चक्कर में मोबाइल नंबर किसी को न दें।
- फ्रॉड ऐप की सूचना पोर्टल के माध्यम से संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों को दें।
- रिजर्व बैंक की वेबसाइट में पंजीकृत एनबीएफसी का नाम पता करें।
- अनजान लोगों को ओटीपी या बैंक खाते की जानकारी शेयर न करें।
- बैंक अधिकारी बनकर फोन करने वाले जालसाज से सावधान रहें।
- बैंक प्रबंधन कार्ड ब्लॉक करने केवाईसी अपडेट जैसी सूचनाएं नहीं देता।
- अनजान टेलीकॉलर के कहने पर प्लेस्टोर से जाकर अनाधिकृत एप्लीकेशन या लिंक को डाउनलोड न करें
इन हेल्पलाइन पर करें संपर्क
साइबर फ्रॉड होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। फ्रॉड होने पर मोबाइल नंबर 9479990636 पर संपर्क करें।
साइबर क्राइम डीसीपी अमित कुमार सिंह के अनुसार त्योहार के मौके पर इंस्टेंट लोन ऐप में फंसकर शिकार होने वाले मामलों में इजाफा होता है। इसलिए लोगों को आगाह किया जा रहा है।
Published on:
12 Sept 2022 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
