
मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए नीट (NEET)एक एंट्री गेट है। इस गेट को पार करने के बाद ही स्टूडेंट्स का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होता है।अब ओपन स्कुल से पढ़ाई करने वाले छात्र भी नीट का परीक्षा दे सकते है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) या राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन विद्यालयों से 10+2 उत्तीर्ण करने वाले छात्र सामान्य मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा में बैठने के पात्र होगे।बता दें कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ओपन स्कूल छात्रों को नीट एग्जाम में शामिल होने की परमिशन देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी। लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में शामिल होने पर मुहर लगा दी।
27 साल पहले लगी थी रोक
इससे पहले, ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन, 1997 पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया रेगुलेशन के विनियमन 4(2)(ए) के प्रावधान ने ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया था।बाद में साल 2018 में, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस प्रावधान को असंवैधानिक मानते हुए रद्द कर दिया था। जिसके कारण मेडिकल काउंसिल को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था।
एग्जाम की पैटर्न में बदलाव
NEET परीक्षा अब 3 घंटे और 20 मिनट तक चलेगी, जिसमें टेस्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगा।एग्जाम पैटर्न अब उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए दो ऑप्शन में किसी एक ऑप्शन को चुन कर प्रश्नों का उत्तर दे सकते है। स्टूडेंट्स ऑप्शन बी में 15प्रश्नों में से किसी भी दस का प्रयास कर सकते हैं।ऑप्शन ए में 35 प्रश्न हैं।
एग्जाम फॉर्म फीस
नीट परिक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म फीस में भी बदलाव किए गए है। आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1700 रुपए, ओबीसी को 1600 रुपए, एससी-एसटी व दिव्यांग छात्र को 1000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।
टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी
एनटीए ने इस बार टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स बदल दिए हैं। इसमें विषयों में नंबर या परसेंटाइज की स्थितियों में कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से मेरिट और रैंक का निर्धारण होगा। इसके तहत दो या इससे अधिक स्ट्यूडन्ट् के एक समान नंबर या परसेंटाइल होने की दशा में मेरिट के आधार पर रैंक दिया जाएगा।
गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल,गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्व ,श्याम शाह मेडिकल कॅालेज रीवा, महात्मा गांधी मेडिकल कॅालेज इंदौर,बुन्देलखंड मेडिकल कॅालेज सागर,नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॅालेज जबलपुर,अटल बिहार वायजपेयी मेडिकल कॉलेज विदिशा, आर.के.डी.एफ. मेडिकल कॉलेज भोपाल,नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज खण्डवा ,महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल,शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम ,सुख सागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर,श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शिवपुरी,बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल,छिन्दवाडा इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज छिन्दवाडा।
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपाल,इंडेक्स मेडिकल कॉलेज,आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, श्री अरविंदो इंस्टीटूयूट ऑफ मेडिकल साइंस इंदौर, एल एन मेडिकल कॉलेज भोपाल, चिरायू मेडिकल कॉलेज भोपाल,अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास।
Updated on:
06 Mar 2024 06:00 pm
Published on:
06 Mar 2024 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
