28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टाइल के बाद फिल्में फ्लॉप होने पर खोल लिया अपना जिम

फिल्म अभिनेता साहिल खान ने साझा किए अनुभव

2 min read
Google source verification
स्टाइल के बाद फिल्में फ्लॉप होने पर खोल लिया अपना जिम

स्टाइल के बाद फिल्में फ्लॉप होने पर खोल लिया अपना जिम

भोपाल.
मुझे ताज्जुब है कि स्टाइल मूवी को 20 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग मुझे उसी से पहचानते हैं। इसके बाद मैंने सात फिल्में कीं जो फ्लॉप रहीं। मुझे बॉलीवुड से ऑफर भी नहीं आ रहे थे। ऐसे में मैंने अपना जिम शुरू किया। यह कहना है फिल्म अभिनेता और बॉडी बिल्डर साहिल खान का। वे प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक निजी कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की ललक रही। साहिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।

शहर की सर्टिफाइट जिम में ही जाएं

आजकल हर जगह जिम खुल गए हंै, ऐसे में अच्छा जिम क्या हो, इस सवाल पर उन्होंने पत्रिका को बताया कि अगर आप अपनी फिटनेस बनाना चाहते हैं तो शहर की सर्टिफाइट जिम में ही जाएं। लोग महंगा होने के कारण खराब जिम में जाकर अपनी फिटनेस खराब करते हैं। बता दें कि साहिल खान इन दिनों काफी सारे बॉडी बिल्डर्स मूवी और कैमियो कर रहे हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब मैं फिल्मों में आया था, तब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बोलते थे कि बॉडी बहुत ज्यादा है बल्की हो। लेकिन अब वहीं लोग बोलते हैं कि बॉडी कैसे बनाई है हमारे बच्चों को भी बताओ।

युवाओं को आज हेल्दी रहना बहुत जरूरी
कुछ युवा ड्रक्स, स्मोकिंग और अन्य नशीले पदार्थों को उपयोग करते हैं आप उन्हें क्या सीख देंगे, इस उन्होंने कहा कि कुछ युवा ऐसा कर रहे हैं लेकिन कुछ समझदार भी हैं, उन्हें खूबसूरत लगना अच्छा लगता है, लेकिन आज हेल्दी रहना बहुत जरूरी है।

भूख ज्यादा लगती है इसलिए नहीं जाता बिग बॉस में

आपको कभी बिग बॉस शो के लिए ऑफर आया, इस सवाल पर कहा कि मुझे हमेशा से ऑफर आता है और बड़े एमाउंट में आता है, लेकिन मुझे बहुत भूख लगती है इसलिए मैं वहां नहीं जाता। बहुत हिम्मत वाले लोग हैं जो बिग बॉस में जाते हैं। बिग में होने वाली कंट्रीवर्सी पर क्या करेंगे, इस पर कहा कि मैं पिछले पांच साल से बिग बॉस नहीं देखा है। इसलिए मुझे जानकारी नहीं हैं।