20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन बाद खुली करोंद मंडी, चार दिन के लिये फिर हो जाएगी बंद

- 1 से 4 अप्रैल तक बंद रहेगी करोंद मंडी- मंगलवार और बुधवार को खुलेगी करोंद मंडी - अवकाश, त्योहार, बैंकों क्लोजिंग के चलते रहेंगी बंद

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal mandi

भोपाल. राजधानी भोपाल की सबसे बड़ी मंडी आज तीन दिन बाद खुली है, व्यापारी और किसान दो दिन तक अपना माल खरीद बेच सकेंगे इसके बाद फिर करोंद मंडी चार दिन के लिये बंद हो जाएगी। मंडी 1 से 4 अप्रैल तक रंगपंचमी, अवकाश, लॉकडाउन और बैंकों की क्लोजिंग होने से चलते बंद रहेगी।

मंडी बंद रहने की सूचना भी प्रशासन को दे दी गई थी। जिससे किसान और अन्य लोग परेशान ना हों। राजधानी की मंडी होली के पहले ही शनिवार से ही बंद थी, जो आज मंगवार को मंगलवार को खुली। अब फिर से 1 अप्रेल से बंद होगी जो से 5 अप्रैल को खुलेगी। अनाज व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हरीश कुमार ज्ञानचंदानी ने बताया कि हर रविरवार को लॉकडाउन होता है इसलिये रविवार को मंडी रहती है। और हर शनिवार को व्यापारी अवकाश रखते हैं। इसलिए हर शनिवार और रविवार को मंडी बंद रहती है।

मंडी बंद की स्थित

































दिनवजह
30 मार्च 2021मंडी खुलेगी
31 मार्च 2021मंडी खुलेगी
1 अप्रैल 2021बैंकों की क्लोजिंग के चलते बंद
2 अप्रैल 2021रंगपंचमी और गुड फ्राइ-डे
3 अप्रैल 2021शनिवार का अवकाश
4 अप्रैल 2021रविवार को लॉकडाउन

किसानों के पास दो दिन
त्यौहार और बैंक की क्लोजिंग के चलते 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक मंडी बंद रहेगी। इसलिये किसानों के पास केवल 30 और 31 मार्च का दिन है जब वह अपनी उपज आकर बेच सकते हैं। मध्य प्रदेश में गेहूं का बंपर उत्पादन होता रहा है इसीलिए केंद्र सरकार ने भी गेहूं उपार्जन का कोटा बढा दिया है। यानि कि अब केंद्र सरकार पीडीएस के लिये मध्य प्रदेश से द्यादा गेहूं की खरीद करेगी। पिछले साल समर्थन मूल्य की खरीदी बनने के बाद पूरे साल ही मंडी में गेहूं की आवक अच्छी रही थी।